मध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

MP में नर्सिंग स्टूडेंट्स की बढ़ी टेंशन ! एंट्रेंस एग्जाम के बिना नहीं मिलेगा एडमिशन, मध्यप्रदेश में 500 से ज्यादा कॉलेज

Nursing students in MP will get admission after entrance exam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। आपको बता दें कि अब छात्रों को नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।

Nursing students in MP will get admission after entrance exam: इसके लिए विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024-2025 तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसके तहत अब प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।

आपको बता दें कि राज्य में करीब 500 नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जबकि पैरामेडिकल कॉलेजों में डीएमएलटी, बीएमएलटी समेत पैरा मेडिकल विभाग से जुड़े कई कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा दिए प्रवेश मिलता था, लेकिन अब मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुताबिक, प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में सत्र 2024-25 से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिया जायेगा।

Nursing students in MP will get admission after entrance exam: इसके लिए विश्वविद्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन इन कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा और काउंसलिंग के बाद ही छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।

बदलाव आएगा

अक्सर देखा जाता है कि छात्र बिना प्रवेश परीक्षा दिए ही नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले लेते हैं। इसके लिए कॉलेज में फीस के तौर पर मोटी रकम वसूली जाती है. कई कॉलेजों में फर्जीवाड़े से जुड़ी खबरें भी सामने आती रही हैं.

इस पर नियंत्रण के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रवेश परीक्षा होने से सभी को प्रवेश नहीं मिलेगा और फर्जीवाड़ा भी रुकेगा। वहीं, केवल उन्हीं छात्रों का चयन किया जाएगा जो पढ़ाई करके डिग्री हासिल करेंगे।

धोखाधड़ी के संबंध में सुनवाई

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई को 15 दिन के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि इस दौरान सीबीआई ने 254 कॉलेजों की अंतरिम जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की थी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button