Muslim Samaj Ram Lala Darshan List in Chhattisgarh: सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के दो मुस्लिम व्यक्तियों ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन (Ayodhya Dham Darshan) योजना के लिए आवेदन किया है। नगर पंचायत सीतापुर के श्रद्धालुओं की चयन सूची में दोनों मुस्लिम समुदायों के आवेदकों का चयन कर जिला समिति को भेज दिया गया है।
Muslim Samaj Ram Lala Darshan List in Chhattisgarh: दोनों आवेदक अयोध्या धाम जाने के लिए उत्साहित हैं। उनका कहना है कि हमारी आस्था श्री राम में है इसलिए हम भी दर्शन के लिए जाएंगे. भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ (Ayodhya Dham Darshan) के इस शहर का नाम सीता माता के नाम पर रखा गया है, यहां के लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है।
नगर पंचायत की चयन सूची में मुस्लिम आवेदक
सीतापुर नगर पंचायत ने श्री रामलला दर्शन योजना के लिए कुल 10 लोगों का नाम चयन के बाद जिला समिति को भेजा है। इनमें 8 हिंदू और 2 मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। 10 में से सिर्फ 7 लोगों को मौका मिलेगा और बाकी 3 वेटिंग में रह जाएंगे. नगर पंचायत की चयन सूची में सबसे पहला नाम मो. नईमुद्दीन (55) और चौथा नाम मो. सलीम खलीफा (71) के हैं।
हमारा विश्वास है इसलिए हम जाएंगे
Muslim Samaj Ram Lala Darshan List in Chhattisgarh: श्री रामलला दर्शन योजना के आवेदक सीतापुर के मोहम्मद सलीम कहते हैं, ”हमें आस्था है, इसलिए हम दर्शन के लिए जाएंगे. देश में अलगाव की बात करने वाले बेकार हैं।’ यहां हिंदू और मुस्लिम भाई-भाई की तरह रहते हैं।
Muslim Samaj Ram Lala Darshan List in Chhattisgarh: मोहम्मद नईमुद्दीन कहते हैं, ”हम भी अयोध्या जा रहे हैं. सीतापुर में हम सभी हिंदू और मुस्लिम एक-दूसरे के त्योहारों और सुख-दुख में शामिल होते हैं, इसलिए हम सभी एक साथ जा रहे हैं।’ जो लोग हिंदू और मुस्लिम को अलग-अलग देखते हैं, उनकी सोच गलत है।
मुस्लिम दोस्त ने फॉर्म भरा
श्री रामलला दर्शन की प्रतीक्षा सूची में आवेदक राजेंद्र गुप्ता का नाम पहले नंबर पर है. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि वह अयोध्या जाने के लिए फॉर्म भर रहे हैं. मेरे मित्र सलीम भाई ने ही मुझसे कहा था कि मुझे अयोध्या (Ayodhya Dham Darshan) जाने के लिए फॉर्म भरना होगा। हम सब एक साथ रहते हैं. सभी लोग मिलकर ईद-दिवाली मनाते हैं और एक-दूसरे के घर भी जाते हैं।
चयन सूची जिला समिति को भेजी जा रही
छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन (Ayodhya Dham Darshan) योजना के तहत मार्च के पहले पखवाड़े में सरगुजा संभाग से पहला जत्था रवाना होगा. मंडल के 850 आवेदकों को अयोध्या धाम के दर्शन का मौका मिलेगा। इसमें मंडल के हर जिले से 170 आवेदक शामिल होंगे।
Muslim Samaj Ram Lala Darshan List in Chhattisgarh: पहले बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। शहरी निकायों और निकाय क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की सूची ब्लॉकों से जिला मुख्यालय को भेजी जा रही है. आगंतुकों की अंतिम सूची जिला स्तरीय चयन समिति से जारी की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS