ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में इंद्र बरपा रहे कहर: तेज बारिश, गरज-चमक और ओलों की जोरदार बरसात, इन जिलों में किसान हताश, पुष्पराजगढ़ में गाज गिरने से एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओलों की बरसात हो रही है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. नीमच, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, हरदा, विदिशा और रायसेन में जमकर बारिश हुई है. वहीं अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में एक शख्स की गाज गिरने के कारण मौत हो गई.

अनूपपुर जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुष्पराजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से जय सिंह पिता बजारू की मौत हुई है. जय सिंह धुराधर गांव का निवासी था. वहीं पुष्पराजगढ़ के भमरहा, लेढ़रा और करपा समेत कई इलाकों में तेज ओलों की बारिश हुई है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

MP में इन जिलों में हुई जोरदार बारिश

मध्यप्रदेश के रीवा, खजुराहो, गुना, नौगांव, नरसिंहपुर, नौगांव, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, दमोह, दतिया और उज्जैन में बारिश हुई। रीवा में सबसे ज्यादा 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, खजुराहो में 2.8 मिमी, गुना में 1.6 मिमी, नौगांव-नरसिंहपुर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं अनूपपुर जिले में खेती किसानी की बात करें, तो किसानों के माथे में चिंता की लकीरें छिंच गई है. अचानक से मौसम ने करवट ली है. रुक-रुककर बारिश होने के कारण किसानों की खड़ी फसल बर्बादी के कगार पर है. इससे किसानों में हताशा देखने को मिल रही है.

देखिए भमरहा का वीडियो

Show More
Back to top button