![MP में पतंग ने काटी जिंदगी की डोर: चाइनीज मांझे से युवती का कटा गला, तड़प-तड़पकर गई जान, तमाशा देखते रहे लोग MP में पतंग ने काटी जिंदगी की डोर: चाइनीज मांझे से युवती का कटा गला, तड़प-तड़पकर गई जान, तमाशा देखते रहे लोग](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-15-at-6.03.53-PM.jpg?fit=1200%2C628&ssl=1)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 20 वर्षीय छात्रा की चीनी मांझे से गला कट गया. युवती अपने ममेरी बहन के साथ स्कूटी पर जा रही थी. जीरो पॉइंट ब्रिज पर मांझा उसके गले में फंस गया, जिसके उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है.
मामा के घर पढ़ने आई थी युवती
मृतक छात्रा का नाम नेहा अंजना है. वह महिदपुर तहसील के नारायणा गांव की रहने वाली थी. फिलहाल वह अपने मामा के यहां पढ़ने के लिए उज्जैन आई थी. नेहा अपने मामा की बेटी के साथ इंदिरा नगर से फ्रीगंज के लिए निकली थीं.
हादसे में नेहा की बहन भी घायल हो गई। बहन का कहना है कि हादसे के बाद नेहा काफी देर तक मौके पर ही तड़पती रहीं. मौके पर काफी खून फैल गया, लेकिन वहां से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने मदद नहीं की.
सीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश
वहां से जा रहे एडवोकेट रवींद्र सिंह सेंगर ने उनकी मदद की. सेंगर ने घायल छात्रा को अपनी कार में बिठाकर पाटीदार अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसके पहले ही मौत हो चुकी थी. नेहा के परिजनों को सूचना दी गई. माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टीआई मनीष लोढ़ा ने बताया कि इस मामले में जांच की जाएगी. वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001