SDO ने आदिवासी महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़: तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रूम बुलाया, हाथ पकड़कर बिस्तर में खींच लिया
SDO molests a tribal female employee in Umaria मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन 17 नवंबर को सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर चुनाव ड्यूटी में नियुक्त एसडीओ ने एक आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की है। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा के लिए आकाशकोट क्षेत्र में स्थित पठारी कला सेक्टर में उमरिया जिले के पीआईयू विभाग में पदस्थ एसडीओ पंकज गुप्ता को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था। इसके अलावा इसी क्षेत्र पठारी कला, धवईझर सहित चार पोलिंग के बीच एक महिला नर्स (एएनएम) की ड्यूटी इसलिए लगाई गई थी कि वह किसी भी कर्मचारी के बीमार होने पर वह उसको दवाइयां दे सके और उसका उपचार कर सके।
तबीयत खराब होने की दी जानकारी
इसी दौरान पठारी कला में सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीओ पीआईयू पंकज गुप्ता के द्वारा तबीयत खराब होने के बहाने एक घर में आराम करने के दौरान उसे महिला नर्स को बुलाया गया कि उसकी तबीयत खराब है वह उसे दवाई दे दे। महिला नर्स के द्वारा वहां पहुंचने पर देखा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता लेटे हुए हैं।
महिला को हाथ पकड़कर खींचा
महिला नर्स ने पंकज गुप्ता से पूछा कि क्या हो गया है तब पंकज गुप्ता ने अपने पास रखी कुछ दवाइयां को दिखाया और जब महिला नर्स उसे देखने लगी तभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता ने आदिवासी महिला नर्स का हाथ पकड़ कर खींच लिया।
महिला से की छेड़छाड़
इस दौरान महिला नर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता के ऊपर जा गिरी, इसके बाद पंकज गुप्ता ने महिला नर्स को छूने लगा, तब महिला ने विरोध करते हुए कहा कि सर यह क्या कर रहे हैं यह ठीक नहीं है। तब पंकज गुप्ता के द्वारा महिला को कहा गया कि घबराओ नहीं आपके स्वास्थ्य विभाग में यह सब चलते रहता है।
मामला दर्ज
पीड़िता तुरंत बाहर आई और अपने वरिष्ठों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS