जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में ऑटो पलटने से एक की मौत: 6 लोग घायल, अमरकंटक मार्ग से 5 किमी दूर बाजार जाते समय हुआ हादसा

One dead as auto overturns in Dindori: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों का शाहपुरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा शाम करीब 4 बजे बरगा घाट पर हुआ।

शहपुरा थाना प्रभारी सीएल मरकाम ने बताया कि ऑटो (एमपी 20 आर 2330) कोहनी देवरी गांव के बाजार जा रहा था। इसमें 7 लोग सवार थे। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे अमरकंटक रोड से करीब 5 किमी दूर बरगा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में करीब 60 साल के श्याम लाल की मौत हो गई। छह घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।


An auto went out of control and overturned in Shahpura police station area of Dindori district of Madhya Pradesh on Saturday afternoon. In which one person died and 6 people were injured. The injured are undergoing treatment at Shahpura Hospital. The accident happened at Barga Ghat at around 4 pm.

Shahpura police station in-charge CL Markam said that the auto (MP 20 R 2330) was going to the market of Kohni Deori village. There were 7 people in it. Meanwhile, at around 4 pm, it went out of control and overturned near Barga village, about 5 km from Amarkantak Road.

About 60 year old Shyam Lal died in this accident. Six injured have been admitted to the hospital for treatment. Panchnama of the dead body has been prepared and sent to the PM.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button