जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर की रेलिंग से टकराई: सीने को चीर ग्रिल दोनों भाइयों में घुसी, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Bike collides with divider railing in Shivpuri: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र में बालाजी धाम मंदिर के सामने थीम रोड पर रात करीब साढ़े 9 बजे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों चचेरे भाइयों के सीने से लोहे की ग्रिल पार हो गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य बाइक सवार घायल हो गए।जिनमें से एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम चितौरी निवासी मदनलाल जाटव (20) पुत्र पवन जाटव शिवपुरी आया था। जहां उसकी मुलाकात अपने चचेरे भाई राजा जाटव पुत्र घनश्याम जाटव निवासी खुड्डा बस्ती और उसके जीजा सोनू जाटव निवासी ठाकुरपुरा से हुई। उसी समय खुड्डा बस्ती निवासी हेमन्त जाटव भी उन्हें मिल गया। ये चारों रात को बाइक से शहर में घूमने निकले थे। इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गये। मृतक पवन जाटव ने एक माह पहले ही प्रेम विवाह किया था।

फोन पर हुआ था झगड़ा

सड़क हादसे का शिकार हुए सोनू जाटव ने बताया कि रात को उसके जीजा पवन जाटव और राजा जाटव का महेंद्रपुर निवासी एक व्यक्ति से फोन पर विवाद हो रहा था। विवाद के बाद ही पवन जाटव तीनों को लेकर महेंद्रपुर जा रहा था। बाइक पवन खुद चला रहा था। इसी दौरान बालाजी धाम मंदिर के सामने एक कार आती दिखी और उससे बचने के प्रयास में बाइक डिवाइडर में लगी रेलिंग से टकरा गई।

ग्रिल को चीरते हुए दोनों भाइयों के सीने में जा घुसी

डिवाइडर पर लगी ग्रिल डिवाइडर की रेलिंग से टकराकर पवन और राजा के सीने से होकर गुजर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक 100 किलोमीटर की रफ्तार में थी। पवन और राजा ग्रिल में फंसे रह गए। जबकि बाइक टकराते ही हेमंत और सोनू दूर जा गिरे। ग्रिल में फंसे शवों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button