स्लाइडर

MP News: CM शिवराज के गृह जिले में बुजुर्ग महिला की बात सुनकर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, जानें पूरा मामला

ख़बर सुनें

सीहोर के ग्राम खजुरिया बंगला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ग्रामीणों से गांव की समस्याओं के बारे में पूछ ही रही थीं कि इस दौरान भीड़ में खड़ी एक बुजुर्ग महिला बोल पड़ी। बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी को शांत रहने के लिए कहते हुए महिला से पूछा, बोलो अम्मा क्या परेशानी है? इस पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि एक स्कूल के सामने शराब की दुकान खुली हुई है। यह बात सुनते ही प्रज्ञा ठाकुर भड़क उठीं। उन्होंने शराब दुकान को लेकर नाराजगी जताई।

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने गोद लिए आदर्श गांव खजूरिया बंगला पहुंची थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने साध्वी प्रज्ञा सिंह के समक्ष अपनी मांग रखी। उन्होंने कहा अरे राम, स्कूल के सामने ठेका खुलवाएंगे। प्राइवेट हो, सरकारी हो और मंदिर हो ऐसी जगह ठेका खुला है। इसका क्या मतलब है। कल से ठेका बंद होगा, यह मैं कह रही हूं। कल से बंद करो, इस ठेके को यह नहीं चलेगा। स्कूल के सामने ठेके खोलेंगे तो क्या मतलब है। इसका कल से ठेका बिल्कुल बंद होगा।

मांगों को लेकर प्रतिवेदन दिया…
इस अवसर पर सरपंच मुन्नी बाई गौर ने हायर सेकेंडरी स्कूल, बाउंड्री वॉल, गांव में पक्की नाली और कचरा गाड़ी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतिवेदन दिया। लेकिन सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मंच से ही कहा कि इन मांगों से कुछ नहीं होता। मैं जनता की सुनने आई हूं, जो वह मांग करेंगे उसे प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने जनता कि समस्याओं को सुनकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। साध्वी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों जागरूक रहिए। गलती से कुछ हो जाता है तो इसे भी आप लोग बता सकते हैं। इस दौरान ग्रामीणों को अपना नंबर देते हुए कहा कि चाहे तो फोन करके या मेरे पास आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद फिर आऊंगी।

बताते चलें, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ग्राम पंचायत खूजरिया बंगला को गोद ले रखा है। लेकिन इससे पहले तीन बार दौरा जारी होने के बाद भी वह नहीं पहुंची। जबकि गांव गोद लेते समय कई घोषणाएं की थी, जिनमें तालाब गहरीकरण, सुंदरीकरण, पक्की नाली निर्माण, पेयजल सप्लाई, खेल मैदान, स्ट्रीट लाइट और ओपन जिम सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा की थी, लेकिन लंबे समय बाद जब वह रविवार को गांव पहुंचीं तो गांव के प्रवेश द्वार का भूमि पूजन कर दिया। जबकि सचिव मोहन सिंह चंद्रवंशी का कहना है कि सांसद पहले भी घोषणा करके गई थीं और अब भूमि पूजन कर दिया है, लेकिन राशि के नाम पर एक रुपये भी नहीं आया है। ग्रामीणों के समक्ष घोषणा के बाद अब गांव के लोग हमसे विकास कराने की शिकायत करेंगे।

ठाकुर भी शराब विरोधी अभियान में जुड़ीं…
ज्ञात हो, प्रदेश में अब तक तो शराब अभियान को लेकर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ही अकेले सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार को परेशान कर रही थीं। लेकिन अब इसी कड़ी में बीजेपी की दूसरी नेता और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर उनके साथ जुड़ गई हैं।

विस्तार

सीहोर के ग्राम खजुरिया बंगला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ग्रामीणों से गांव की समस्याओं के बारे में पूछ ही रही थीं कि इस दौरान भीड़ में खड़ी एक बुजुर्ग महिला बोल पड़ी। बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी को शांत रहने के लिए कहते हुए महिला से पूछा, बोलो अम्मा क्या परेशानी है? इस पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि एक स्कूल के सामने शराब की दुकान खुली हुई है। यह बात सुनते ही प्रज्ञा ठाकुर भड़क उठीं। उन्होंने शराब दुकान को लेकर नाराजगी जताई।

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने गोद लिए आदर्श गांव खजूरिया बंगला पहुंची थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने साध्वी प्रज्ञा सिंह के समक्ष अपनी मांग रखी। उन्होंने कहा अरे राम, स्कूल के सामने ठेका खुलवाएंगे। प्राइवेट हो, सरकारी हो और मंदिर हो ऐसी जगह ठेका खुला है। इसका क्या मतलब है। कल से ठेका बंद होगा, यह मैं कह रही हूं। कल से बंद करो, इस ठेके को यह नहीं चलेगा। स्कूल के सामने ठेके खोलेंगे तो क्या मतलब है। इसका कल से ठेका बिल्कुल बंद होगा।

मांगों को लेकर प्रतिवेदन दिया…

इस अवसर पर सरपंच मुन्नी बाई गौर ने हायर सेकेंडरी स्कूल, बाउंड्री वॉल, गांव में पक्की नाली और कचरा गाड़ी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतिवेदन दिया। लेकिन सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मंच से ही कहा कि इन मांगों से कुछ नहीं होता। मैं जनता की सुनने आई हूं, जो वह मांग करेंगे उसे प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने जनता कि समस्याओं को सुनकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। साध्वी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों जागरूक रहिए। गलती से कुछ हो जाता है तो इसे भी आप लोग बता सकते हैं। इस दौरान ग्रामीणों को अपना नंबर देते हुए कहा कि चाहे तो फोन करके या मेरे पास आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद फिर आऊंगी।

बताते चलें, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ग्राम पंचायत खूजरिया बंगला को गोद ले रखा है। लेकिन इससे पहले तीन बार दौरा जारी होने के बाद भी वह नहीं पहुंची। जबकि गांव गोद लेते समय कई घोषणाएं की थी, जिनमें तालाब गहरीकरण, सुंदरीकरण, पक्की नाली निर्माण, पेयजल सप्लाई, खेल मैदान, स्ट्रीट लाइट और ओपन जिम सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा की थी, लेकिन लंबे समय बाद जब वह रविवार को गांव पहुंचीं तो गांव के प्रवेश द्वार का भूमि पूजन कर दिया। जबकि सचिव मोहन सिंह चंद्रवंशी का कहना है कि सांसद पहले भी घोषणा करके गई थीं और अब भूमि पूजन कर दिया है, लेकिन राशि के नाम पर एक रुपये भी नहीं आया है। ग्रामीणों के समक्ष घोषणा के बाद अब गांव के लोग हमसे विकास कराने की शिकायत करेंगे।

ठाकुर भी शराब विरोधी अभियान में जुड़ीं…

ज्ञात हो, प्रदेश में अब तक तो शराब अभियान को लेकर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ही अकेले सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार को परेशान कर रही थीं। लेकिन अब इसी कड़ी में बीजेपी की दूसरी नेता और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर उनके साथ जुड़ गई हैं।

Source link

Show More
Back to top button