स्लाइडर

MP News: प्रेम में असफल हुए प्रेमी ने ड्रग्स के नशे में खुद को मारे चाकू, पुलिस को बेहोशी की हालत में मिला

ख़बर सुनें

दमोह जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां प्रेम में असफल एक प्रेमी ने ड्रग्स के नशे में खुद को ही चाकू मार लिया। सोमवार देर रात गश्त कर रही पुलिस जब एक्सीलेंस स्कूल मार्ग से निकली तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है और उसके शरीर में कई जगह घाव के निशान हैं।

बता दें कि पुलिस तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, होश में आने पर उसने बताया कि वो किसी लड़की से प्रेम करता है, जो उसे नहीं मिली, इसलिए वो अपनी जान लेना चाहता है। पुलिस ने घायल की जेब की तलाशी ली तो ड्रग्स पाउडर और नशे में उपयोग होने वाला एक सलूशन ट्यूब भी मिला। इस बात की पुष्टि जिला अस्पताल की डॉक्टर ने भी की है। कोतवाली थाना के शोभानगर निवासी 28 साल के देवेश रैकवार ने जिला अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह किसी लड़की से प्रेम करता है, जो उसे नहीं मिली। इसलिए वह मरना चाहता है और उसने खुद से अपने शरीर पर चाकू मार लिए।

डॉक्टर ने कहा- युवक ने ले रखी है हैवी ड्रग्स…
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अनंत कुमार ने बताया कि घायल युवक को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई थी, जिसके शरीर में कई घाव के निशान थे। घायल युवक ने बताया है कि ये घाव उसने खुद अपने शरीर पर मारे हैं, ताकि वह आत्महत्या कर सके।   घायल युवक हैवी ड्रग्स का आदी है, उसके जेब से तीन तरह के पाउडर पैकेट और बोनफिक्स सिलोचन ट्यूब मिला है, जो नशे में उपयोग की जाती है।

घायल युवक का इलाज चल रहा था, तभी वह जाने लगा। मैंने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मर्जी से बाहर चला गया। इस बात की खबर अस्पताल चौकी पुलिस को दे दी। फिलहाल, युवक कहां है उसकी जानकारी किसी को नहीं है।

दमोह में पहले भी आ चुके हैं ड्रग्स के मामले…
दमोह के युवाओं में बढ़ते ड्रग्स की लत का ये कोई पहला मामला नहीं है। दो साल पहले अचानक ही शहर में ड्रग्स के कई मामले सामने आए थे। इसकी शुरुआत बांसा तारखेड़ा क्षेत्र के मानसरोवर ढाबा के पास एक युवक की नशे में मौत होने से हुई थी।

परिजनों ने शहर के कुछ लोगों पर ड्रग्स बेचने और उनके बेटे को ड्रग्स की लत लगाने का आरोप लगाया था, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इसी बीच शहर के एक्सीलेंस स्कूल मैदान में भी एक युवक का शव मैदान के बाजू में बने एक खंडहर में मिला था और उसके आसपास ड्रग्स उपयोग करने वाले कई तरह के पैकेट मिले थे।

विस्तार

दमोह जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां प्रेम में असफल एक प्रेमी ने ड्रग्स के नशे में खुद को ही चाकू मार लिया। सोमवार देर रात गश्त कर रही पुलिस जब एक्सीलेंस स्कूल मार्ग से निकली तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है और उसके शरीर में कई जगह घाव के निशान हैं।

बता दें कि पुलिस तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, होश में आने पर उसने बताया कि वो किसी लड़की से प्रेम करता है, जो उसे नहीं मिली, इसलिए वो अपनी जान लेना चाहता है। पुलिस ने घायल की जेब की तलाशी ली तो ड्रग्स पाउडर और नशे में उपयोग होने वाला एक सलूशन ट्यूब भी मिला। इस बात की पुष्टि जिला अस्पताल की डॉक्टर ने भी की है। कोतवाली थाना के शोभानगर निवासी 28 साल के देवेश रैकवार ने जिला अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह किसी लड़की से प्रेम करता है, जो उसे नहीं मिली। इसलिए वह मरना चाहता है और उसने खुद से अपने शरीर पर चाकू मार लिए।

डॉक्टर ने कहा- युवक ने ले रखी है हैवी ड्रग्स…

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अनंत कुमार ने बताया कि घायल युवक को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई थी, जिसके शरीर में कई घाव के निशान थे। घायल युवक ने बताया है कि ये घाव उसने खुद अपने शरीर पर मारे हैं, ताकि वह आत्महत्या कर सके।   घायल युवक हैवी ड्रग्स का आदी है, उसके जेब से तीन तरह के पाउडर पैकेट और बोनफिक्स सिलोचन ट्यूब मिला है, जो नशे में उपयोग की जाती है।

घायल युवक का इलाज चल रहा था, तभी वह जाने लगा। मैंने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मर्जी से बाहर चला गया। इस बात की खबर अस्पताल चौकी पुलिस को दे दी। फिलहाल, युवक कहां है उसकी जानकारी किसी को नहीं है।

दमोह में पहले भी आ चुके हैं ड्रग्स के मामले…

दमोह के युवाओं में बढ़ते ड्रग्स की लत का ये कोई पहला मामला नहीं है। दो साल पहले अचानक ही शहर में ड्रग्स के कई मामले सामने आए थे। इसकी शुरुआत बांसा तारखेड़ा क्षेत्र के मानसरोवर ढाबा के पास एक युवक की नशे में मौत होने से हुई थी।

परिजनों ने शहर के कुछ लोगों पर ड्रग्स बेचने और उनके बेटे को ड्रग्स की लत लगाने का आरोप लगाया था, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इसी बीच शहर के एक्सीलेंस स्कूल मैदान में भी एक युवक का शव मैदान के बाजू में बने एक खंडहर में मिला था और उसके आसपास ड्रग्स उपयोग करने वाले कई तरह के पैकेट मिले थे।

Source link

Show More
Back to top button