स्लाइडर

MP Weather Today: हवाओं ने फिर बदला रुख, कंपकंपाने लगा मध्यप्रदेश, 15 जिलों में बारिश का अलर्ट

विस्तार

मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंडक जोर मारने लगी है। हवाओं का रुख उत्तरी होने से तापमान गिर रहा है। कुछ सिस्टम कमजोर पड़े हैं। जानकारों की मानें तो  29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और वर्षा के आसार हैं। 15 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। दतिया, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, उमरिया और छतरपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक दर्ज किए गए। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री खरगोन और रतलाम जिलों में दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में बड़ामल्हरा में 7, ग्यारसपुर, विदिशा में 4, भोपाल सिटी, नटेरन, बिजावर, मालथौन में 3, बड़गांव धसान, खरगोन में 2 सेमी तक बारिश हुई है।

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान को देखें तो ग्वालियर, चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और सागर संभागों के जिलों में, रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया है कि सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रीवा संभागों के जिलों में मध्यम से घना कोहरा, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर और चंबल संभागों के जिलों तथा रतलाम, इंदौर, उज्जैन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने की संभावना है। 

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में कहीं-कहीं गिरावट रही। दतिया में 6 डिग्री तो खजुराहो में साढ़े पांच डिग्री की गिरावट रही। प्रदेश में सबसे ठंडा ग्वालियर रहा। ग्वालियर में 9, दतिया में 9.6, गुना में 10, खरगोन-रतलाम में 10.2, खजुराहो में 10.4, मलाजखंड में 11.7, नरसिंहपुर में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। अधिकतम तापमान में भी गिरावट रही। दिन में ठंडी हवाएं चलने से कंपकंपी बनी रही। 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 28 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके असर से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ वर्षा के आसार हैं। वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में एक्टिव है। यह सिस्टम कमजोर पड़ गया है। साथ ही राजस्थान पर बना प्रेरित चक्रवात भी समाप्त हो गया है। उधर हवा का रुख भी उत्तरी होने लगा है। इस वजह से अभी दो दिन तक रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। हालांकि शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करने लगेगा। इससे एक बार फिर हवाओं का रुख बदलने से नमी के कारण बादल छाने लगेंगे। साथ ही सोमवार से ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में वर्षा भी हो सकती है।

 

Source link

Show More
Back to top button