जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में बुलेट वालों ने पुलिस को पीटा, VIDEO: सिपाही बोला- मुझे दांत से काटा, फिर बुलेट पर पटका, पैर जला

MP Gwalior Traffic Police Contable Attack Video: ग्वालियर में 3 युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सामने आया है. पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने के लिए अचलेश्वर मंदिर पहुंचे थे।

MP Gwalior Traffic Police Contable Attack Video: तीनों आरोपी बुलेट पर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. हमलावरों में दो आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने उन्हें बाउंड ओवर भी करा लिया था.

MP Gwalior Traffic Police Contable Attack Video: एक हमलावर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरे को बाद में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ लिया. हमले में घायल पुलिसकर्मी अनूप दीक्षित का कहना है कि आरोपियों ने गोली के साइलेंसर पर उन्हें पटक दिया, जिससे उनकी जांघ जल गई.

तीनों ने ओवरटेक कर कार में टक्कर मारी

ट्रैफिक जवान अनुप ने बताया कि अचलेश्वर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। वहां ट्रैफिक जाम था. बिना नंबर की बुलेट बाइक पर तीन लड़के तेजी से आए। वे ओवरटेक कर घुसने लगे। मैंने उन्हें रोका. समझाया कि इस तरह ओवरटेक न करें, नहीं तो जाम लग जाएगा। लाइन में चलो.

इसी दौरान वह आगे चल रही एक कार से टकराकर गिर गया। मेरे गिरते ही बुलेट के पीछे बैठे लड़के ने, जिसने अपना नाम भानू बताया, मेरा कॉलर पकड़ लिया. बाइक सवार लड़का आया और मारपीट करने लगा. भानु ने मेरे हाथ पर काट लिया. मुझे बुलेट पर छोड़ दिया. साइलेंसर से पेंट और जांघें जल गईं। तीनों नशे में थे.

बदमाशों पर 20 से ज्यादा अपराध दर्ज

बीच रोड पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अनूप दीक्षित और ट्रैफिक होम गार्ड गौरव शर्मा के साथ मारपीट करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। ललितपुर कॉलोनी निवासी भानू जाटव पर मारपीट और धमकी जैसे 9 मुकदमे दर्ज हैं।

सोनू यादव उर्फ कौशलेंद्र निवासी सिकंदर कंपू के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। फरार अपराधी गढ़ावाला मोहल्ला निवासी रौनक बाथम पर हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, लूट और रंगदारी के मामलों में 10 एफआईआर दर्ज हैं।

जेल में भी बेखौफ थे बदमाश, पूछते रहे- हमें क्यों गिराया?

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले बदमाश आदतन अपराधी हैं। घटना के वक्त वह नशे में था. यहां तक कि जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और थाने ले जाकर बंद कर दिया, तब भी उन्हें इस बात का डर नहीं था कि उन्होंने पुलिसवालों की पिटाई की है.

MP Gwalior Traffic Police Contable Attack Video: वे निडर होकर पूछने लगे कि पुलिसवाले ने हमें क्यों गिराया? सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि तीसरा अभी भी फरार है। इन तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

जिस जगह पुलिसकर्मी को पीटा गया, वहां से बदमाश सिर झुकाकर निकले

MP Gwalior Traffic Police Contable Attack Video: ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस से मारपीट करने वाले अपराधी सोनू यादव और भानू जाटव के खिलाफ मंगलवार शाम को जुलूस निकाला. पुलिस दोनों आरोपियों को अचलेश्वर मंदिर तिराहा ले गई।

MP Gwalior Traffic Police Contable Attack Video: उसी स्थान पर आरोपियों ने पुलिस कर्मी अनूप दीक्षित और गौरव शर्मा की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने अचलेश्वर मंदिर तिराहा से आधा किलोमीटर दूर जिला एवं सत्र न्यायालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी सिर झुकाए चलते रहे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button