छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

आलू की बोरियों से 50 लाख कैश जब्त: छत्तीसगढ़ से ओडिशा भेजने की थी तैयारी, जानिए पुलिस से क्या बोला ड्राइवर ?

Chhattisgarh Raipur Police Rs 50 Lakh Cash Seized From Potato Sacks: रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. ओडिशा जा रही एक पिकअप गाड़ी से 50 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि नकदी को आलू की बोरियों के बीच एक कार्टन में छिपाकर रखा गया था. आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

Chhattisgarh Raipur Police Rs 50 Lakh Cash Seized From Potato Sacks: दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान महासमुंद चौराहे के पास आलू से भरी एक पिकअप गाड़ी को रोका गया. गाड़ी ओडिशा नंबर पर रजिस्टर्ड थी, जिसे ओडिशा के ढेंकनाल निवासी प्रताप प्रधान चला रहा था।

आलू की बोरियां हटते ही कार्टन दिखने लगा

Chhattisgarh Raipur Police Rs 50 Lakh Cash Seized From Potato Sacks: पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुर्ग से आलू लेकर ओडिशा जा रहा था. जब इन आलू की बोरियों को हटाया गया तो नीचे एक कार्टन रखा हुआ था. कार्टन की जांच के दौरान 50 लाख रुपये नकद मिले.

ड्राइवर ने कहा- मुझे नहीं पता ये किसके पैसे हैं

Chhattisgarh Raipur Police Rs 50 Lakh Cash Seized From Potato Sacks: पूछताछ के दौरान ड्राइवर प्रताप प्रधान ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि यह किसका पैसा है. जिसके बाद पुलिस अब गाड़ी में लदे सामान और गाड़ी के मालिक का पता लगा रही है. साथ ही पुलिस ने यह रकम आयकर विभाग को सौंप दी है.

एसएसटी और पुलिस चेकिंग कर रही है

दरअसल, रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और एसएसपी रायपुर संतोष सिंह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में चेक पोस्ट और एसएसटी, उड़नदस्तों के माध्यम से राज्य और जिले के अंदर और बाहर आने वाले वाहनों की सतत निगरानी के निर्देश हैं. इसके लिए जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी तलाशी के दौरान यह कार्रवाई की गई.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button