जुर्मनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में गालीबाज SDM पर गिरी CM की गाज: किसानों से कहा था- मैं 25 गालियां दूंगा, मुख्यमंत्री बोले- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं

MP CM Mohan Yadav Vs Jaora SDM Officer: किसानों से अभद्रता करने पर जावरा एसडीएम को हटा दिया गया है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक्स हैंडल से ट्वीट कर दी गयी. लिखा, ‘रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।

MP CM Mohan Yadav Vs Jaora SDM Officer: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. सुशासन हमारा मूल मंत्र है. मध्य प्रदेश में नागरिकों के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

MP CM Mohan Yadav Vs Jaora SDM Officer: मंगलवार को रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना का किसानों से दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया था. इसमें किसान उनसे कह रहे हैं, ‘सर, गलत शब्द मत बोलिए. प्यार और स्नेह से बात करें. एसडीएम कहते हैं, ‘अगर तुम एक गाली दोगे तो मैं तुम्हें पच्चीस गाली दूंगा। उन्होंने एक किसान से यहां तक कह दिया, ‘समझेगा नहीं, कहां जाएगा?’

MP CM Mohan Yadav Vs Jaora SDM Officer: मामला सोमवार का है. बड़ायला चौरासी के किसानों ने यहां रेलवे, गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड के दोहरीकरण का काम रोक दिया था। वे अधिक मुआवजे और नये अंडरपास की मांग कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों के साथ एसडीएम उन्हें समझाने पहुंचे थे।

किसानों ने रोका रेलवे का काम, समझाने पहुंचे अधिकारी

MP CM Mohan Yadav Vs Jaora SDM Officer: बड़ायला चौरासी में रतलाम-नीमच रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके लिए माल यार्ड को जावरा से 9 किमी दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे ने गुड्स यार्ड के दोहरीकरण और वहां बनने वाली एप्रोच रोड के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहित की है।

MP CM Mohan Yadav Vs Jaora SDM Officer: किसानों ने गांव में काम बंद करा दिया. उनका तर्क है कि उन्हें कम मुआवजा दिया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के साथ एसडीएम किसानों को मनाने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी बहस हो गई.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button