अनूपपुर की बेटी का सिविल जज में चयन: कड़ी मेहनत मां-बाप और जिले का नाम किया रोशन, जानिए कड़ी मेहनत की कहानी दिव्यानी की जुबानी
शैलेंद्र विश्वकर्मा,अनूपपुर। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता स्व एम. एन. सिंह की पोती और स्व जितेंद्र बहादुर सिंह ( पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष , जिला अनूपपुर,मध्यप्रदेश ) निवासी बदरा की बेटी दिव्यानी सिंह का सिविल जज में चयन हुआ है. इससे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.
सेल्फ स्टडी कर बनाई जगह
दिव्यानी सिंह ने बताया कि प्राथमिक और हाई सेकेंडरी की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर बदरा व कोतमा में पूरी की. इसके बाद बी एल एल बी की पढ़ाई नेशनल ला यूनिवर्सिटी असम और एलएलएम की पढ़ाई हिदायतुल्लाह यूनिवर्सिटी रायपुर से कंप्लीट की है.
इसके बाद मैंने 1 साल पढ़ाया जो मेरे प्रिपरेशन के लिये एक अच्छा अनुभव रहा है. खुद से स्टडी कर सिविल जज की परीक्षा पास की जिसमें मुझे 21वां रैंक हासिल की.
मां और भाई का सपोर्ट
मेरे चयन में सबसे बड़ा सपोर्ट मां रोमा सिह और भाई अनिरुद्ध सिंह का है, जिन्होंने मेरे प्रिपरेशन पर पूरा साथ दिया. उनके सपोर्ट के बिना में आज यहां तक नहीं पहुंच पाती. सारा क्रेडिट मैं अपने मां और भाई को देना चाहूंगी.
पेसेन्स बहुत जरूरी
दिव्यानी सिंह ने बताया कि जो प्रतिभागी तैयारी कर रहे हैं हार्ड वर्क बहुत जरूरी है. साथ ही अपना पेसेन्स अपने साथ रखें, क्योंकि कंपटीशन के एग्जाम हैं. पेशंस ज्यादा जरूरत है, जिसके चलते आपको सफलता जरूर मिलेंगे.