Mohan कैबिनेट में Lok Sabha चुनाव की झलक: OBC 12, जनरल 7, SC 5 और ST के 4 मंत्री बनाए, जानिए MP BJP ने कैसे खेला जातिगत कार्ड ?
MP Cabinet Caste Equation 2023: मध्य प्रदेश में 12 दिन के इंतजार के बाद सामने आया मोहन यादव मंत्रिमंडल का कितना चौंकाने वाला चेहरा! इस कैबिनेट के 28 चेहरों में से 17 बिल्कुल नए चेहरे हैं. ये वो चेहरे हैं जिन्हें पहली बार मंत्री पद दिया गया है. इनमें से कुछ ने तो पहली बार चुनाव भी लड़ा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए एससी एसटी वर्ग से 9 मंत्रियों को मौका दिया गया है.
MP Cabinet Caste Equation 2023: वहीं ओबीसी पर विशेष फोकस करने वाली पार्टी में मुख्यमंत्री के अलावा अब बारह मंत्री भी इसी वर्ग से हैं. इनमें से चार महिला विधायकों को मंत्री बनाया गया है, लेकिन खास बात ये है कि इस कैबिनेट में शिवराज कैबिनेट के कई दिग्गजों को जगह नहीं दी गई.
इन ओबीसी विधायकों को मंत्री बनाया गया
MP Cabinet Caste Equation 2023: चुनाव में ओबीसी वर्ग काफी अहम भूमिका निभाता है. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठा रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसियों ने जातीय जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. कांग्रेस के जाति मुद्दे का जवाब देने के लिए बीजेपी ने ओबीसी को प्राथमिकता दी है. इसलिए 28 में से 11 मंत्री ओबीसी वर्ग से बनाए गए हैं.
MP Cabinet Caste Equation 2023: ये हैं प्रहलाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लाखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं.
ये मंत्री सामान्य वर्ग से हैं
सामान्य वर्ग बीजेपी का कट्टर वोट बैंक माना जाता है. सामान्य वर्ग में ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय और कायस्थ शामिल हैं। मप्र में इनकी कुल आबादी 20 फीसदी से ज्यादा मानी जाती है। लगभग ये पूरा वोट बैंक बीजेपी के खाते में जाता है.
MP Cabinet Caste Equation 2023: इसी को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग कोटे से विश्वास सारंग, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, हेमंत खंडेलवाल, दिलीप जयसवाल को मध्य प्रदेश कैबिनेट में जगह दी गई है.
एससी-एसटी को उम्मीद से कम जगह मिली
मध्य प्रदेश कैबिनेट में अनुसूचित जनजाति मंत्री राधा सिंह, संपतिया उइके, विजय शाह, निर्मला भूरिया हैं। इसके अलावा एसटी और अनुसूचित जाति से तुलसी सिलावट, प्रतिमा बागरी, गौतम टेंटवाल और दिलीप अहिरवार को मंत्री बनाया गया है।
MP Cabinet Caste Equation 2023: बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल छह सदस्यों को मोहन यादव की टीम ने जगह दी है. कई पूर्व मंत्रियों को हटा दिया गया है. गौरतलब है कि एससी-एसटी वर्ग की राजनीति के बिना कोई भी पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती. किसी भी सरकार को बनाने में इन दोनों की जनसंख्या अहम भूमिका निभाती है। हालाँकि, इन दोनों वर्गों को वह स्थान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS