छत्तीसगढ़

Motorola Razr 40 Ultra Edge 40 Neo Peach Fuzz Colour Variant launched price starts Rs 22999 sale date 12th january

[ad_1]

Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo स्‍मार्टफोन्‍स के नए कलर वेरिएंट अब भारत में भी खरीदे जा सकते हैं। कंपनी ने पिछले महीने पीच फज कलर ऑप्‍शंस के साथ इन डिवाइसेज को ग्‍लोबली पेश किया था। Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo के नए कलर मॉडल 12 जनवरी से लिए जा सकेंगे। सेल एमेजॉन पर होगी। Razr 40 Ultra में स्‍नैपड्रैगन 8 प्‍लस जेन 1 प्रोसेसर है। वहीं, दूसरे फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर है। आइए जानते हैं इन फोन्‍स की कीमत और फीचर्स। 
 

Motorola Razr 40 Ultra, Edge 40 Neo price in India

पीच फज कलर वाले Motorola Razr 40 Ultra को भारत में कुछ ही वक्‍त के लिए 69999 रुपये में लाया गया है। इसकी सेल एमेजॉन पर होगी। साथ ही कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्‍टोर्स से ये डिवाइस खरीदी जा सकेगी। यह स्‍मार्टफोन इनफिनिट ब्लैक, विवा मैजेंटा और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्‍शंस में भी आता है। 

Motorola Edge 40 Neo स्‍मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मोटो इंडिया की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। इसके दाम 22999 रुपये रखे गए हैं। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के दाम हैं। 12 जीबी और 256 जीबी स्‍टोरेज मॉडल की कीमत 24999 रुपये है। यह डिवाइस पीच फज कलर के अलावा ब्‍लैक ब्‍यूटी, कनील बे और सूदिंग सी वेरिएंट में भी आती है। 

मोटोरोला ने पैनटोन के साथ साझेदारी के बाद पीच फज कलर मॉडलों को पेश किया है।   

Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Edge 40 Neo स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलते हैं। Razr 40 Ultra में 6.9 इंच का फुल HD+ फोल्‍डेबल pOLED डिस्‍प्‍ले है। इसके साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन को फोल्‍ड करने के बाद बाहर की तरफ भी 3.6 इंच का pOLED डिस्‍प्‍ले मिलता है, जो 144Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 

वहीं, Motorola Edge 40 Neo में 6.55 इंच का फुल एचडी प्‍लस poLED कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों ही स्‍मार्टफोन्‍स में डुअल रियर कैमरा दिए गए हैं। Motorola Razr 40 Ultra में 3,800mAh की बैटरी है। यह 30W की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग और 5W की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Edge 40 Neo में 5,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 68W की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 

 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2024 पेज पर देखें

[ad_2]

Show More
Back to top button