ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP BREAKING: पूर्व विधायक को कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा, डॉग मालिक को जाना पड़ेगा जेल ?

Former MLA Satya Prakash Sakhbar was bitten by dog in Morena: मुरैना में एक पूर्व विधायक से उस वक्त जनसंपर्क बड़ी बात बन गया था. जब जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक पर पालतू कुत्ते ने हमला कर लहूलुहान कर दिया. दरअसल यह पूरा मामला मुरैना के पोरसा क्षेत्र (Porsa area of Morena) का है.

जानकारी के अनुसार बसपा के अंबाह से पूर्व विधायक सत्य प्रकाश साखबर पोरसा (Satya Prakash Sakhbar) क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे. जनसम्पर्क करते हुए जब प्रबल सोलंकी के घर पहुंचे तो प्रबल सोलंकी के पालतू कुत्ते ने अचानक पूर्व विधायक पर हमला कर दिया.

injured former MLA Satyaprakash Sakhbar

पालतू कुत्ते ने पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखबर (dog badly injured former MLA Satyaprakash Sakhbar by biting) को जगह-जगह काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

Satyaprakash Sakhbar अस्पताल में भर्ती

घायल पूर्व विधायक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया और उसके घाव पर पट्टी भी की गई. आइए बताते हैं कि वर्तमान में कौन से सत्य प्रकाश अखबार कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.

क्या कहा पूर्व विधायक ने ?

पूर्व विधायक सत्य प्रकाश साखबर ने बताया कि मैं प्रबल सोलंकी के घर जनसंपर्क पर गया था. वहां उनके पास एक पालतू कुत्ता है, जो काफी खतरनाक है. उसने मुझ पर हमला किया और मुझे लहूलुहान कर दिया. वहीं डॉक्टर ने कहा कि वह पूर्व विधायक हैं, उन्हें कई जगह कुत्ते ने काटा है. प्राथमिक उपचार किया गया है. रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है.

कुत्ते के काटने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है ?

अब बात करते हैं कुत्ते के काटने की कानूनी प्रक्रिया की. इसलिए अगर कोई कुत्ता किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाता है तो उस कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इसके चलते मालिक को 6 महीने तक की जेल हो सकती है और 1 हजार का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Show More
Back to top button