रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 जगहों में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं. इसके लिए तरीखों का एलान हो चुका है. इसके अलावा लगभग सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं, जो नाम बचे हुए हैं, वो भी आज रात तक फाइनल हो जाएंगे. ऐसे में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर आयकर विभाग की पैनी नजर है.
MP पंचायत चुनाव बड़ी खबर: 6 दिसंबर को फाइनल वोटर लिस्ट, जानिए कब होगी तारीखों की घोषणा !
छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की स्थानीय निकाय चुनाव पर कड़ी निगरानी रहेगी. राज्य में जिन 15 जगहों में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं, उसमें रायपुर जिले के बिरगांव नगर निगम के अलावा दुर्ग जिले के तीन निगमों पर आयकर विभाग की विशेष नजर है.
MP BIG BREAKING: पंचायत सचिव समेत 7 निलंबित, 144 कर्मचारियों को नोटिस, 22 का वेतन काटा
वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव संबंधित जिलों पर आयकर अफसर नजर रखेंगे. आय से ज्यादा खर्च करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. हाई प्रोफाइल सीटों पर आयकर विभाग की नजर है. वहीं निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए अपने कार्यकर्ताओं से कराए जाने वाले जलपान का रेट भी फिक्स किया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव में 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी. उम्मीदवारों के लिए 3 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है. 6 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है. इन चुनावों में मतपत्र से मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001