Rahul Gandhi को आतंकी कहने पर मंत्री पर FIR: सेंट्रल मिनिस्टर बोले- संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया
Mallikarjun Kharge Letter Vs JP Nadda Rahul Gandhi Death Threat Controversy: राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी ने इसकी शिकायत की थी।
बिट्टू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (2) (गलत सूचना या अफवाह फैलाना), 192 (दंगा भड़काने का प्रयास) और 196 (धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा, बल्कि संसद में भी कहूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया। हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खो दी हैं।
Mallikarjun Kharge Letter Vs JP Nadda Rahul Gandhi Death Threat Controversy: दरअसल, बिट्टू ने 15 सितंबर को कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकवादी हैं। उन्हें पकड़ने वाले को इनाम मिलना चाहिए, क्योंकि वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
नड्डा का खड़गे को जवाब, कहा- राहुल के कर्मों को मत भूलिए
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को खुला पत्र लिखा था. नड्डा ने लिखा था कि आप राहुल गांधी समेत अपने नेताओं के कर्मों को भूल गए हैं या जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज किया है.
यह उस पत्र का जवाब है जो खड़गे ने 17 सितंबर को पीएम मोदी को लिखा था. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा था- अपने नेताओं को रोकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा पर चिंता जताई थी.
खड़गे ने लिखा था- ‘बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनको भारत से प्यार भी नहीं है। राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
Mallikarjun Kharge Letter Vs JP Nadda Rahul Gandhi Death Threat Controversy: राहुल गांधी देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उन पर नजर रखनी चाहिए।’
दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। रवनीत के बयान पर कर्नाटक पुलिस में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS