छत्तीसगढ़जुर्मवीडियो

छत्तीसगढ़ के एरोड्रम में लगी आग: रनवे के पास करीब 50 एकड़ तक फैली, झाड़ियों को चपेट में लिया

Major Fire Breaks Out In Chhattisgarh Durg Aerodrome: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी एयरोड्रम में बुधवार दोपहर 1 बजे भीषण आग लग गई। आग ने करीब 50 एकड़ की झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया. घटना नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम अहेरी और बिरेभाट के पास की है.

Major Fire Breaks Out In Chhattisgarh Durg Aerodrome: जानकारी के मुताबिक, आग धीरे-धीरे एयरोड्रम के 50 एकड़ रनवे के आसपास की झाड़ियों में फैल गई. एयरोड्रम परिसर में एनटीआरओ का बेस कैंप हुआ करता था। फिलहाल एयरोड्रम की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान वहां तैनात हैं.

फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने आग बुझाई

Major Fire Breaks Out In Chhattisgarh Durg Aerodrome: एरोड्रम में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने के लिए बीएसपी की एक, जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री की एक और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलानी पड़ीं. जब तक आग पूरी तरह से बुझी, तब तक फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां लगाई गईं।

एक विमान भी रखा गया था

Major Fire Breaks Out In Chhattisgarh Durg Aerodrome: एरोड्रम की झाड़ियों में लगी आग लगातार फैलती जा रही थी. गनीमत रही कि आग किसी बिल्डिंग तक नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि वहां एक छोटा विमान भी रखा हुआ था. अगर आग फैलती तो वह भी प्रभावित होता। जिससे भारी नुकसान हो सकता था.

आग पर काबू पा लिया गया

Major Fire Breaks Out In Chhattisgarh Durg Aerodrome: बीएसपी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. हमारे यहां से एक गाड़ी भेजी गयी. जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री से भी एक गाड़ी आई। सिटी आर्मी की गाड़ियों की मदद से भी आग पर काबू पा लिया गया है. अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button