छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर की टक्कर से 2 मौत: पति-पत्नी को रौंदा, नाती बाल-बाल बचा, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे

Chhattisgarh Durg Elderly Husband And Wife Die Due To Tractor Collision: दुर्ग जिले में सुबह की सैर पर निकले एक दंपत्ति को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इसमें दोनों की मौत हो गई है. मॉर्निंग वॉक पर मेरे साथ मेरा पोता भी था, जो हादसे में बाल-बाल बच गया. घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के बायपास पर हुई.

Chhattisgarh Durg Elderly Husband And Wife Die Due To Tractor Collision: सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच का ज्वाइंटर खुल गया था, जिसके चलते सुबह की सैर पर निकले दंपत्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.

पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, पति की अस्पताल में मौत हो गई

Chhattisgarh Durg Elderly Husband And Wife Die Due To Tractor Collision: नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद महिला बेहोशी की हालत में वहां पड़ी थी। पति नुमान साहू गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को अहिवारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया

Chhattisgarh Durg Elderly Husband And Wife Die Due To Tractor Collision: पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह छह बजे हुआ. इस हादसे में नंदिनी निवासी किसान नुमान साहू (58 वर्ष) और पत्नी पिरिसिन साहू (53 वर्ष) की जान चली गयी. वहीं, 7 साल के पोते को बचा लिया गया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया।

Chhattisgarh Durg Elderly Husband And Wife Die Due To Tractor Collision: एएसपी वेदव्रत सिरमौर ने बताया कि नंदिनी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button