जुर्मट्रेंडिंगनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में ट्रक ने IAS अफसर की कार को मारी टक्कर: हादसे में बाल-बाल बचे अधिकारी, ड्राइवर गिरफ्तार

Truck hits IAS Ashok Burnwal’s car in Indore; मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में वरिष्ठ आईएएस अशोक बर्नवाल की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। अच्छी बात यह है कि कार का ड्राइवर और बरनवाल दोनों सुरक्षित हैं। हादसे के बाद आईएएस अशोक बर्नवाल को दूसरी कार से भोपाल भेजा गया।

राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि हादसा शाम करीब 7 बजे राजीव गांधी चौराहे और चोइथराम मंडी के बीच हुआ। जहां एक ट्रक ने आईएएस की कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक खाली था और बाजार की ओर से आ रहा था।

कार चालक ज्ञान सिंह ठाकुर की शिकायत पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 0730 के चालक प्रकाश पुत्र दुला जी बाबर निवासी धार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक बर्णवाल कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। एक साल पहले शिवराज सरकार ने बर्नवाल को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस बना दिया था। राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में मुख्य सचिव के बाद एसीएस दूसरा सबसे बड़ा पद माना जाता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button