BJP विधायक के कार पर हमला: कहा- पत्थर किसने मारा, पता नहीं, किसी पर संदेह नहीं है, शीशा टूटा
BJP MLA Virendra Singh Lodhi car stone attack: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की कार पर शनिवार रात 9 बजे पत्थरों से हमला किया गया। कार का अगला शीशा टूट गया। घटना बरायठा थाना क्षेत्र की है.
दरअसल, विधायक शादियों में शामिल होकर लौट रहे थे। यह हमला कराई गांव में सिलोट नदी के घाट के पास किया गया। विधायक ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रात में उनके समर्थक भी थाने पहुंच गए।
विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि वह शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शादी में शामिल होने गए थे। वे बगरोई, रिछाई और शाहगढ़ में शादी में शामिल होने के बाद वापस बांदा लौट रहे थे। इसी दौरान सिलोट नदी के घाट पर किसी ने चलती गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया।
पता नहीं पत्थर किसने फेंका?
पत्थर सामने की सीट पर गिरा जहां विधायक बैठे थे. उन पर कांच के टुकड़े गिरे। लोधी ने कहा कि पता नहीं पत्थर किसने फेंका? किसी पर कोई संदेह नहीं है। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
पुलिस पथराव करने वाले की तलाश कर रही
बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बंडा विधायक लोधी की गाड़ी पर हमला बड़ी घटना है. विधायक से बात हुई है. वे सुरक्षित हैं. उन्होंने मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घटना की उच्चस्तरीय जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS