जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

6 महीने के बच्चे को 29 लाख में बेचा: अपहरण कर आरोपियों ने नि:संतान टीचर से किया था सौदा, आपस में बांट लिए थे पैसे

Rewa 6 month old baby sold for 29 lakhs: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से 6 महीने के बच्चे के अपहरण मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पूरी घटना में कुल 12 आरोपी शामिल थे. जहां रीवा से चुराए गए 6 महीने के बच्चे को मुंबई के कल्याण में एक नि:संतान टीचर को 29 लाख रुपये में बेच दिया गया. सभी आरोपी बच्चे को बेचकर मिले पैसे में भागीदार थे।

पुलिस ने पूरे मामले में 11 आरोपियों को मुंबई, जबलपुर और मऊगंज समेत 3 जगहों से गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी अतुल जयसवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. रीवा में 6 और 7 मई की दरमियानी रात 3 बजे बदमाशों ने कॉलेज चौराहे से मच्छरदानी के अंदर सो रहे मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था।

बच्चे को ढूंढना एक चुनौती थी

बच्चे के माता-पिता मनीषा बाई और अरविंद बच्चे तक पहुंचने में सफल रहे। इससे पहले ही बदमाश बच्चे को लेकर भाग गए। सूचना पर 7 मई को सिविल लाइन थाने में 363,370,34 नंबर के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक घटना संवेदनशील और सनसनीखेज थी. ऐसे में बच्चे को ढूंढना एक चुनौती की तरह था।

सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार अपहरणकर्ता

घटना की जानकारी मिलते ही शहर और जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई. बच्चे और आरोपी की तलाश के लिए तुरंत तीन टीमें गठित की गईं। इस दौरान पुलिस ने कॉलेज चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दो आरोपी बाइक पर बच्चे को लेकर भागते नजर आए. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ही बाइक का नंबर पता चल गया.

पुलिस ने 8 मई को बाइक पर बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद के रूप में की है. सलीम और अतुल जायसवाल मऊगंज के रहने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 मई की रात सलीम को मऊगंज में सुनसान जगह से पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में सलीम ने खुद पूरी घटना का खुलासा किया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button