छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता: 16 नक्सली किए गए गिरफ्तार, 41 लाख के थे इनामी

Bastar 16 Naxalites arrested, 41 lakh reward: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन से लाल आतंक की सारी रणनीतियां फेल हो रही हैं. इस बीच बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार किये गये. इनमें से कई माओवादियों पर इनाम घोषित किया गया था. वहीं, दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये दोनों नक्सली बंद के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों में से 11 पर कुल 41 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 12 मई को डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर की टीम सर्चिंग के लिए मुतावेंडी-पीडिया की ओर निकली थी. सर्चिंग के बाद लौटते समय पुलिस को पीडिया-मुटवेंडी के बीच जंगल में 14 नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली. जिसके बाद कार्रवाई में 14 नक्सली गिरफ्तार किये गये.

जानिए सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गए नक्सलियों के बारे में

रेनू कोवासी, मिलिट्री कंपनी नंबर 2, 500 रुपये का इनामी नक्सली। 8 लाख
मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी, 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली
बिचेम उईका, गंगालूर एरिया कमेटी, 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली
शर्मिला कुरसम, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये की इनामी नक्सली
लक्ष्मी ताती, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये की इनामी नक्सली
बबीता हेमला, मिलिट्री कंपनी नंबर 2, 2 लाख रुपये की इनामी नक्सली
सावित्री पूनेम, मिलिट्री कंपनी नंबर 2, 2 लाख रुपये की इनामी नक्सली
माेनू ओयाम उर्फ लच्छू, डिवीजन टेलर टीम, 2 लाख रुपए का इनामी नक्सली
पाईकी माड़वी, मिलिट्री कंपनी नंबर 2, 2 लाख रुपए का इनामी नक्सली
टोकलू माड़वी, गंगालूर एलओएस सदस्य, एक लाख रुपये का इनामी नक्सली
सन्नू लेकाम, डीएकेएमएस अध्यक्ष पीडिया, 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली
बिकेम कुंजम, मिलिशिया प्लाटून सदस्य (आरपीसी कोरचोली)
लखु पूनेम, जीआरडी कमांडर (इटावर)
पांडु मुचाकी, भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पीडिया

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बताया जा रहा है कि पकड़े गए 14 नक्सली माओवादी मिलिट्री कंपनी नंबर 2 और गंगालूर एरिया कमेटी के तहत सक्रिय थे. इन नक्सलियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके द्वारा लगाए गए आईईडी, 4 टिफिन बम, 2 कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक और प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री जब्त की है.

दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली बंद के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. इन दोनों नक्सलियों के नाम मोतीराम कुंजाम और राजेश ओयाम हैं.

ये दोनों बेचापाल के रहने वाले हैं. इन दोनों ने डीआरजी ऑफिस में सरेंडर कर दिया है. इन दोनों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। आपको बता दें कि अब तक 180 इनामी नक्सली समेत कुल 801 नक्सली आत्मसमर्पण कर पुनर्वास योजना में शामिल हो चुके हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button