
Chhattisgarh Mahasamund Salesman Dead Body Found Hanging From Tree: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में धान खरीदी केंद्र में तैनात सेल्समैन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला है. घटना स्थल पर शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल और फ्लास्क मिले हैं। चेहरे पर जलने के निशान और पीठ व हाथ पर चोट के निशान मिले। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है.
Chhattisgarh Mahasamund Salesman Dead Body Found Hanging From Tree: जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान भोथा गांव निवासी मनोज तिवारी (35) के रूप में हुई है. ग्राम बिंद्रावन लोदामुड़ा खार के कसेकेरा धान खरीदी केंद्र में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बागबाहरा सीएचसी भेज दिया है।
3-4 लोगों के एक साथ बैठकर शराब पीने की आशंका
Chhattisgarh Mahasamund Salesman Dead Body Found Hanging From Tree: उनकी कार मौके पर ही मिली। वह भी टूट चुका है. तीन-चार लोगों के एक साथ बैठकर शराब पीने का संदेह है. उसके गले में बंधी रस्सी भी नई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगा.
नौकरी के साथ-साथ उन्होंने धान का व्यवसाय भी किया
Chhattisgarh Mahasamund Salesman Dead Body Found Hanging From Tree: बताया जा रहा है कि नौकरी के अलावा मनोज तिवारी धान का कारोबार भी करते थे. एएसपी, साइबर सेल, कोमाखान पुलिस और फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS