जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

अस्पताल में नर्सों से डॉक्टर की अश्लीलता: सिविल सर्जन बोले- तुम मुझसे बात करोगी तो तुम्हें इंचार्ज बना देंगे, कलेक्टर से शिकायत से मचा हड़कंप

Madhya Pradesh Morena Nurses Accused The Civil Surgeon: मध्यप्रदेश के मुरैना के जिला अस्पताल में नर्सों ने सिविल सर्जन पर शराब पीकर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. इस मामले में शनिवार को नर्सों ने कलेक्टर से शिकायत की है। साथ ही थाने में आवेदन भी दिया. नर्सों ने सीएमएचओ को अपनी समस्याएं भी बताईं. जिस पर उन्होंने जांच कमेटी बनाने की बात कही है. आरोपी सिविल सर्जन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

ऐसे सामने आया मामला..

दरअसल, अस्पताल की एक नर्स को चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. 23 अप्रैल को वह सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर के स्थापना कार्यालय पहुंची। उन्होंने वहां बाबू होशियार सिंह से अपना वेतन निकलवाने को कहा। जिस पर बाबू होशियार सिंह सकपका गए और नर्स को सिविल सर्जन से मिलने की सलाह दी।

नर्स ने कहा कि वह सिविल सर्जन से नहीं मिलना चाहती क्योंकि वह उसे परेशान करते हैं. अगर उसे किसी खर्च की जरूरत होगी तो वह उसे दे देगी. इस पर बाबू होशियार सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन के आदेश पर ही वेतन दिया जायेगा. उन्होंने सिविल सर्जन के हवाले से आपत्तिजनक बातें कहीं.

जिसके बाद नर्स ने अस्पताल की मैट्रन को पूरी कहानी बताई. उसने बताया कि सिविल सर्जन उस पर बुरी नजर रखता है. जब इस मामले की जानकारी अस्पताल की अन्य नर्सों को हुई तो वे भी मैट्रन के पास पहुंचीं और अपनी बात रखी. नर्सों ने बताया कि सिविल सर्जन उन्हें रात में शराब पीकर बुलाते हैं. वे कहते हैं कि तुम मुझसे बात करोगी तो तुम्हें इंचार्ज बना देंगे.

अस्पताल की नर्सें शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचीं

नर्सों की शिकायत सुनने के बाद मैट्रन सभी नर्सों को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचीं। यहां उन्होंने अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद को अपनी समस्या बताई और सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर पर कार्रवाई की मांग की. अपर समाहर्ता सीबी प्रसाद ने नर्सों का शिकायती आवेदन लिया और कहा कि इस संबंध में सोमवार को बात करेंगे.

इसकी शिकायत महिला थाने और सीएमएचओ से भी की गई

मैट्रन व नर्स भी महिला थाने पहुंचीं. यहां आवेदन देकर उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र तोमर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने आवेदन लेकर एसपी से बात करने को कहा. इसके बाद नर्सें सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा के पास पहुंचीं। उन्हें अपनी परेशानियां भी बताईं. जिस पर डॉ. राकेश शर्मा ने जांच कमेटी बनाने की बात कही है.

नौकरी खोने के डर से नर्सें अपना मुंह नहीं खोलतीं

जिला अस्पताल की मैट्रन और नर्सों ने बताया कि कई नर्सों को इस तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ी है. लेकिन नौकरी जाने के डर से किसी ने मुंह नहीं खोला. अस्पताल में अधिकतर नर्सें जिले से बाहर की हैं. वह यहां किराए पर कमरा लेकर रह रही है। मामला सामने आया तो सभी ने मैट्रन को अपनी व्यथा बताई।

सिविल सर्जन ने आरोपों को खारिज किया

इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर से बात की गई तो उन्होंने नर्सों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि नर्स को जितनी छुट्टी चाहिए थी, मैंने उसका भुगतान कर दिया है. इसलिए आरोप लगाए जा रहे हैं.

सीएमएचओ ने जांच कमेटी बनाने की बात कही

सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि यह मामला गंभीर है। वे इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाएंगे. जिसमें एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर होंगे. मैट्रॉन उपस्थित रहेंगी और उनके डिप्टी एमआई उपस्थित रहेंगे। वे तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button