जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

तीसरी क्लास बच्चे ने रची अपहरण की झूठी कहानी: कोचिंग से घर लेट पहुंचा, मां ने पूछा, तो बोला- किडनैपर उठा ले गए थे

Jabalpur third class child created a false story of kidnapping: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे ने खुद के अपहरण की कहानी रची। जिसके बाद परिवार और पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने जांच की तो अलग ही कहानी सामने आई।

दरअसल, बच्चा क्लास में गया था। क्लास के बाद घर लौटते समय वह रास्ते में खेलने लगा। उसने ध्यान नहीं दिया और घर पहुंचने में देर हो गई। जब मैं घर पहुंचा तो मां ने देर से आने का कारण पूछा। इस पर बच्चे ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है।

मां को बच्चे की बात पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन अधारताल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि बच्चे के साथ अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है। कोचिंग के लिए देर होने के कारण उसने अपहरण की कहानी रची। यह विचार उन्हें मोबाइल पर एक फिल्म देखने के बाद आया।

8 साल के बच्चे के अपहरण का मामला था, लिहाजा अधारताल थाना पुलिस ने इस घटनाक्रम की जांच की तो पता चला कि बच्चा जब कोचिंग से निकला तो वह घर तक आराम से घूमते हुए पहुंचा था। पुलिस ने कोचिंग से लेकर बच्चे के घर तक लगे दर्जनों कैमरे खंगाल डाले, जिसमें दिखा कि बच्चे के साथ किसी भी तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button