छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

युवक-युवतियों को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा: पब में बर्थडे पार्टी के दौरान डांस करने पर विवाद, शराब के नशे में थे चूर

Bilaspur boys and girls beaten; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के 36 मॉल स्थित तंत्रा बार में युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लड़कों के एक समूह ने युवक-युवतियों को बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. इधर, विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस ने बार में छापा मारा तो युवक-युवतियां देर रात तक शराब पीकर डांस करते मिले।

पुलिस ने बार मैनेजर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. वहीं, मारपीट में घायल युवक की रिपोर्ट पर भी मामला दर्ज किया गया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.

लड़कों को डांस करने से रोकने पर विवाद हो गया

पुलिस के मुताबिक विवेक कुमार रात्रे पिता हरिश्चंद्र रात्रे जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी का रहने वाला है। वह बिलासपुर में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। 14 अप्रैल की रात वह अपने दोस्त पूजा देवांगन, संध्या जांगड़े, रोमा रात्रे, प्रवीण दिव्या, दीपक सिंह के साथ तंत्र बार में अपना जन्मदिन मनाने गया था।

यहां युवक-युवतियां शराब पीकर डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी समय क्लब में मौजूद दूसरे ग्रुप के युवक भी वहां पहुंच गए और लड़कियों के पास आकर डांस करने लगे. इसी दौरान इन लोगों ने विरोध किया और उन्हें रोकने लगे. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। बाद में बाउंसर ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया।

बदमाशों ने पार्किंग में बेल्ट और घूंसों का इस्तेमाल किया

इसके बाद रात करीब 12.30 बजे जब युवक-युवतियां क्लब से बाहर निकले तो दूसरे गुट के युवक भी बाहर आ गये. जैसे ही वे पार्किंग स्थल पर पहुंचे, युवकों ने उन्हें घेर लिया और बेल्ट निकालकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने युवक-युवतियों पर जमकर लात-घूंसे भी बरसाए. युवक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक युवक भाग चुके थे। मारपीट में घायल युवक-युवतियों ने पुलिस से शिकायत की है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल युवक ने पुलिस को बदमाशों की कार का नंबर बताया है। युवक सीजी 06 वी 6796 से भागे थे, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button