‘मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं, तुम दो कौड़ी के मेट हो’: डिंडौरी में महिला जनपद सदस्य ने मेटों से अभद्रता, गाली-गलौज भी की, डर के साए में मेट
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में महिला जनप्रतिनिधि पर ग्राम पंचायत के मेटों को गाली-गलौच कर धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया गया कि जिन मतदाताओं ने महिला को जनपद सदस्य चुना, अब वह अपने मतदाताओं से अभद्रता करने लगे हैं।
मतदाता अब जनपद सदस्य को दो कोड़ी के लगने लगे। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए जनपद सदस्य बनाया गया था, लेकिन अब इनकी हरकत देखकर गांव की विकास और समस्या जस की तस बनी रहेगी।
दरअसल यह घटना जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत रमपुरी की है। मामले को लेकर पीड़ितों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा जनपद सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं, तुम दो कौड़ी के मेट
आरोप है कि महिला जनपद सदस्य ने काम चलने के दौरान निर्माण स्थल जाकर मेटों को गाली-गलौज की। उसने कहा कि मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं, तुम दो कौड़ी के मेट हो, मेरे से बात करते हो, कहकर धमकी दी।
मेटों से अभद्रता और गाली गलौज
पीड़ितों ने कोतवाली थाना शिकायत दर्ज कराया है कि अनावेदिका जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी बरोतिया पति सुदामा लाल बरोतिया ग्राम रमपुरी विकास खण्ड अमरपुर के द्वारा ग्राम पंचायत के मेटों के साथ अभद्रता व शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया है।
अमृत सरोवर तालाब निर्माण पर सवाल उठाने पर बवाल
आरोप है कि जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत रमपुरी में लाखो रू की लागत से निर्माण कराये गए अमृत सरोवर तालाब में एक बूंद पानी नही होने पर व्हाटसएप में सवाल उठाया गया था,जिस पर जनपद सदस्य भड़क गई,और गांव में ही स्टाॅप डेम का कार्य चलने के दौरान जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी बरोतिया आईं और मेटों से अभद्रता करते हुये गाली गलौच की है। उन्होंने मेटों को मैं तुम्हे छोडूंगी नहीं, तुम दो कोड़ी के मेट मेरे से बात करते हो, कहकर धमकी दिया गया है।
डर के साये में जी रहे मेट
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि जनपद सदस्य के गाली गलौच और धमकी के बाद समस्त मेट डर के साये में जी रहे हैं।उन्होंने मामले को लेकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच करा जनपद सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS