जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

संपत्ति विवाद में सस्पेंड ASI ने खाया जहर: इलाज के दौरान मौत, पत्नी के साथ वीडियो बनाकर इन्हें ठहराया जिम्मेदार

MP Dhar district suspended ASI Digvijay Singh died due to poison consumption: मध्यप्रदेश के धार जिले में 34 बटालियन में वित्तीय अनियमितता के मामले में एक साल के लिए निलंबित ऊन थाना क्षेत्र के लेहकू निवासी एएसआई दिग्विजय सिंह चौहान (46) की शुक्रवार को जहर खाने से मौत हो गई। मौत का कारण संपत्ति विवाद सामने आया है। एएसआई ने जहर खाने से पहले अपनी पत्नी छाया का वीडियो बनाया.

इसमें मौत के लिए बड़े भाई प्रताप चौहान, भाभी प्रमिला, भतीजे विनय और मां राजकौर चौहान को जिम्मेदार ठहराया है। गुरुवार देर शाम उसे गंभीर हालत में लेहकू गांव से ऊन और फिर जिला अस्पताल लाया गया। यहां रात करीब डेढ़ बजे उनकी मौत हो गई।

एएसआई की पत्नी छाया ने आरोप लगाया कि उन्हें परिवार की पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को मेरे देवर, ननद, सास और उसके बेटे ने विवाद और मारपीट की। उसी ने हमें जहर दिया है। इस मामले में एसपी धनराज मीना का कहना है कि निलंबित एएसआई ने खुद जहर खाया है। परिवार में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है।

5 लाख जमा करने थे, संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहे थे

एएसआई की पत्नी ने बताया कि 34 बटालियन धार में पदस्थ उनके पति वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित थे। 27 लाख रुपये की वसूली की गयी. 22 लाख रुपए जमा करा दिए। 5 लाख रुपये की जरूरत थी. इस कारण वे संपत्ति में हिस्सा मांग रहे थे। लेकिन उनकी संपत्ति का बंटवारा नहीं हो रहा था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button