मध्यप्रदेशस्लाइडर

BJP में टिकट और नेताओं में दो फाड़: विधानसभा में विरोध शुरू, समर्थक लगा रहे नारे, कह रहे- प्रत्याशी हटाओ-बीजेपी बचाओ, जानिए किसको लेकर मचा बवाल ?

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 BJP Ticket: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. मप्र और छग के लिए लिस्ट जारी की गई है. मध्यप्रदेश में 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए 21 नामों की घोषणा (Madhya Pradesh Assembly Election 2023 BJP Ticket) कर दी गई है. इसी बीच कई जगहों से बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ अब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बीजेपी नेताओं में दो फाड़ की स्थिति बनी हुई है.

बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ बगावत

दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. 39 सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट भी शामिल है. यहां जैसे ही राजकुमार कर्रहे को बीजेपी उम्मीदवार घोषित किया गया, विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे.

रमेश भटेरे के समर्थकों ने खोला मोर्चा

लांजी के पूर्व विधायक रमेश भटेरे के समर्थकों ने आज सुबह से ही लांजी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा खोल दिया है. दरअसल रमेश भटेरे 2008 में विधायक चुने गए थे और उसके बाद वह लगातार दो पंचवर्षीय चुनाव हार गए.

बीजेपी ने कर्राहे को मैदान में उतारा

इस बार बीजेपी आलाकमान ने भटेरे की जगह राजकुमार कर्राहे को मैदान में उतारा है, जो पहले बीजेपी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे, लेकिन नाराजगी के चलते उन्होंने इसी साल आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. वहीं, बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल कर नया चेहरा घोषित कर दिया है.

राजकुमार हटाओ- बीजेपी बचाओ

बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर राजकुमार कर्राहे का नाम सामने आने के बाद अब रमेश भटेरे के समर्थक और बीजेपी से जुड़े कुछ लोग इसके विरोध में खड़े हो गए हैं और रैली निकालकर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार हटाओ- बीजेपी बचाओ, संगठन होश में आओ के नारे लगाए.

आगे की तस्वीर क्या रंग दिखाएगी ?

हालांकि यह विरोध और आगे की तस्वीर क्या रंग दिखाएगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन तीन महीने पहले जीत की उम्मीद के साथ टिकट का ऐलान करने वाली पार्टी के लिए इसने चिंताजनक स्थिति जरूर पैदा कर दी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button