डांसर के साथ किया डांस, ASI सस्पेंड: VIDEO वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, कमर पर लटकाए थे रिवॉल्वर
ASI dance video with Maihar dancer: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ एएसआई ने वर्दी में महिला डांसर के साथ डांस किया। उन्होंने जोश में आकर मंच पर मौजूद एक शख्स को अपनी गोद में उठा लिया। वीडियो सामने आने के बाद मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने एएसआई सुशील अहिरवार को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह को सौंपी गई है।
दरअसल, 21 अप्रैल को हिनौता गांव में गुलाब सिंह के घर पर तिलक समारोह था। कार्यक्रम में कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुशील अहिरवार शामिल होने आए थे। यहां नर्तकियां भी बुलाई गई थीं। जब वह भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थीं तो एएसआई भी स्टेज पर आ गए। वह वर्दी में था। कमर पर रिवॉल्वर लटकाकर डांसर के साथ डांस करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
चुनाव ड्यूटी छोड़कर बारात में चले गए
ASI के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। डांस वीडियो के अलावा दो वीडियो वोटिंग से ठीक पहले 25 अप्रैल की रात के हैं। लोकसभा चुनाव के लिए गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में सुशील अहिरवार की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वह चुनाव ड्यूटी छोड़कर 25 अप्रैल को जुलूस में शामिल होने रीवा के मनगवां इलाके में चले गये. इस बारात में भी सुशील ने जमकर डांस किया. हालांकि, उस वक्त वह वर्दी में नहीं थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS