Retired Tehsildar cheated by obscene video call: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अरपा ग्रीन्स में रहने वाले एक सेवानिवृत्त तहसीलदार से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अरपा ग्रीन्स कॉलोनी, कोनी निवासी शंकर पटले (70) सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 मार्च 2024 की रात उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने हैलो कहकर कॉल काट दी। देर रात उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था। कुछ देर बाद सीना और प्राइवेट पार्ट दिखाकर कॉल काट दी गई।
डर के मारे रिटायर अधिकारी ने 10 लाख रुपये दे दिये
अगले दिन सुबह उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम डीएसपी बताते हुए इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी। वीडियो डिलीट करवाने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर रंगदारी वसूलना शुरू कर दिया गया. डरे हुए रिटायर अधिकारी ने जालसाजों को 10 लाख रुपये दे दिये. इसके बाद भी उससे पैसों की मांग की जाती रही.
साइबर थाने में शिकायत
इसके बाद सेवानिवृत्त तहसीलदार ने घटना की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की. इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS