MP में रिश्वतखोर ASI रंगे हाथों गिरफ्तार: कियोस्क संचालक से मांगी घूस, जानिए कितने कैश के साथ धराया ?
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एएसआई संतोष सिंह दांगी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत 8 फरवरी को लोकायुक्त एसपी भोपाल से की थी. फिलहाल लोकायुक्त टीम द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है. यह मामला कियोस्क सेंटर से जुड़ा है.
10 हजार रुपये की मांग की गयी
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: डीएसपी संजय शुक्ला की टीम ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एएसआई संतोष सिंह दांगी ने शिकायतकर्ता से काम कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी.
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: इस मामले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई संतोष दांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एएसआई संतोष दांगी भोपाल के छोला थाने में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ पहले भी रिश्वतखोरी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.
जानिए पूरा मामला
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: दरअसल, गीता नगर, भानपुर विदिशा रोड निवासी हेमंत कुमार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था। शिकायत की गई थी कि एएसआई संतोष दांगी उनके खिलाफ एक झूठी शिकायत की जांच करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. हेमंत ने बताया कि वह बैंकिंग कियोस्क चलाता था, जो जून 2023 में बंद हो गया.
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: आवेदन में हेमंत कुमार ने कहा कि संतोष कुमार दांगी जांच दबाने के लिए उनसे 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई की.
Lokayukta arrested ASI taking bribe in Bhopal: इसमें एएसआई संतोष कुमार दांगी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS