छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में कुल्हाड़ी से सिर काट डाला: कातिल जंगल की ओर ले जा रहा था फेंकने, कोर्ट में 13 विटनेस की गवाही, जानिए हत्यारे को कौन सी सजा ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक कत्ल की वारदात में कोर्ट ने सजा सुनाई है।टंगिया से सिर को धड़ से अलग कर जंगल की फेंकने ले जाने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है। केस में 13 साक्षियों की गवाही ली गई। पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

Life imprisonment for beheading with an ax in Gariaband: दरअसल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन ने गरियाबंद के छुरा थाना के प्रकरण में अपना फैसला सुनाया है। दोषी माधो राम उर्फ माधव गोड़ (36) को आजीवन कारावास और 2,000 अर्थदंड से दंडित किया है। कातिल ने करण कुंजाम की टंगिया से सिर को धड़ से अलग कर दिया था।

12 जुलाई को हुई थी हत्या

Life imprisonment for beheading with an ax in Gariaband: अतिरिक्त लोक अभियोजक जनक राम साहू ने बताया कि प्रार्थी भगवानी राम कुंजाम पिता करण सिंह कुंजाम ने थाना छुरा में शिकायत दर्ज कराई थी। 12 जुलाई 2021 को शाम लगभग 4 बजे वह अपने घर में था। उसी समय पड़ोस में रहने वाले माधव गोड़ अपने हाथ में टंगिया लेकर पहुंचा।

जान से मार डालूंगा कहकर कुल्हाड़ी से हमला

Life imprisonment for beheading with an ax in Gariaband: इस दौरान पड़ोसी कातिल ने कहा कि आज जान से मार डालूंगा कहते हुए उसके पिता करण कुंजाम के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर रहा था। तब वह बीच बचाव करने का प्रयास किया। आरोपी ने उसे भी बीच में आओगे तो तुम्हें भी जान से मार डालूंगा कहकर धमकी दी।

सिर और टंगिया को लेकर जंगल चला गया कातिल

Life imprisonment for beheading with an ax in Gariaband: इस दौरान वह डरकर घर से बाहर निकल गया। घटना के बारे में अपनी पत्नी पुत्र और गांव के लोगों को बताया। कुछ देर बाद माधव गोड़ उसके पिता का कटा हुआ सिर और टंगिया को लेकर जंगल की ओर चला गया। घर अंदर जाकर देखे तो उसके पिताजी करण का शव बिना सिर के आंगन में पड़ा था। आसपास खून फैला हुआ था।

कातिल ने क्यों काटा सिर

Life imprisonment for beheading with an ax in Gariaband: बता दें कि आरोपी के जानवर करण की बाड़ी में सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाते थे, जिसे लेकर करण कुंजाम ने माधव को जानवरों को बांधकर रखने के लिए कहा था। इसी बात पर कातिल ने टंगिया से गला काटकर हत्या कर दी थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button