डिंडौरी बांध में किसने फेंकी लाश ? नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी, जानिए पुलिस को क्या-क्या मिले ?
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बांध में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। तालाब में नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
Hellfire found in dam in Dindori: बताया गया कि बांध में पानी भरा हुआ था। बांध का पानी सूखते ही लोगों ने नरकंकाल देखी है। साथ ही कपड़े मिले हैं।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया नरकंकाल
Hellfire found in dam in Dindori: फिलहाल कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की और पंचनामा बनाकर नरकंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस नरकंकाल किसकी है, इसकी जांच करने में जुट गई है।
नरकंकाल देख दंग रह गए लोग
Hellfire found in dam in Dindori: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झुरकी टोला वार्ड क्रमांक 14 निवासी गोवर्धन सरैया ने बताया कि सुबह-सुबह तालाब में लोंगों की भीड़ लगी थी। उसे देखकर गया था, जाके देखा तो वहां पर नरकंकाल पड़ा हुआ था। उसके बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है।
कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना
Hellfire found in dam in Dindori: बताया गया कि घटना पूरी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंचे और कंकाल किसकी है। तलाश करने में जुट गई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS