स्लाइडर

Khandwa: ये कैसा शिक्षक! नाबालिग छात्रा को रास्ते में रोककर पढ़ा रहा था प्यार का पाठ, शादी के लिए धमकाया

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के खंडवा में एक शिक्षक को 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 16 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की थी कि अतिथि शिक्षक ने उसे रास्ते में रोका और छेड़छाड़ की। उसने कहा कि वह उससे शादी करे, नहीं तो किसी और से भी शादी नहीं होने देगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मामला खंडवा जिले के खालवा का है। बताया गया कि यहां के स्कूल में पड़ोस के गांव से 16 वर्षीय छात्रा 10वीं में पढ़ने आती है। इसी स्कूल में विकास पालवी अतिथि शिक्षक है। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहा था। मंगलवार को रास्ता रोककर शादी का प्रस्ताव रखा। धमकी भी दी कि, किसी दूसरे से शादी नहीं करने दूंगा। छात्रा घबरा गई। उसने स्कूल में पहुंचकर पिता को फोन लगाया। उसके बाद विकास की करतूत थाने तक पहुंची। 

खालवा थाने के टीआई गणपत कनैल के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की दसवीं की एक छात्रा ने आरोपी अतिथि शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने पीपल्या भोजु में रहने वाले अतिथि शिक्षक विकास पालवी (30) के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकाने का केस दर्ज किया है। ये भी पता चला है कि आरोपी पिछले कई दिनों से पीड़िता को परेशान कर रहा था। लेकिन वह विरोध नहीं कर पा रही थी इसलिए उसकी हिम्मत बढ़ती गई और उसने छात्रा का रास्ता रोक लिया। आरोपी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विस्तार

मध्यप्रदेश के खंडवा में एक शिक्षक को 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 16 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की थी कि अतिथि शिक्षक ने उसे रास्ते में रोका और छेड़छाड़ की। उसने कहा कि वह उससे शादी करे, नहीं तो किसी और से भी शादी नहीं होने देगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मामला खंडवा जिले के खालवा का है। बताया गया कि यहां के स्कूल में पड़ोस के गांव से 16 वर्षीय छात्रा 10वीं में पढ़ने आती है। इसी स्कूल में विकास पालवी अतिथि शिक्षक है। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहा था। मंगलवार को रास्ता रोककर शादी का प्रस्ताव रखा। धमकी भी दी कि, किसी दूसरे से शादी नहीं करने दूंगा। छात्रा घबरा गई। उसने स्कूल में पहुंचकर पिता को फोन लगाया। उसके बाद विकास की करतूत थाने तक पहुंची। 

खालवा थाने के टीआई गणपत कनैल के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की दसवीं की एक छात्रा ने आरोपी अतिथि शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने पीपल्या भोजु में रहने वाले अतिथि शिक्षक विकास पालवी (30) के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकाने का केस दर्ज किया है। ये भी पता चला है कि आरोपी पिछले कई दिनों से पीड़िता को परेशान कर रहा था। लेकिन वह विरोध नहीं कर पा रही थी इसलिए उसकी हिम्मत बढ़ती गई और उसने छात्रा का रास्ता रोक लिया। आरोपी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Source link

Show More
Back to top button