छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kabirdham: कबीरधाम के गन्ना किसानों को बड़ा झटका, पंडरिया शक्कर कारखाना में नहीं दिया जाएगा नया शेयर

विस्तार

कबीरधाम जिले के गन्ना किसानों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कबीरधाम में पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिसेसरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना संचालित है। इस क्षेत्र के किसानों द्वारा कारखाना में नए शेयर की मांग लगातार की जा रही था। इस मांग को लेकर जोगी कांग्रेस की सुप्रीमो व कोटा विधायक डॉ.रेणु जोगी ने विधानसभा में सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से प्रश्न पूछा था कि पंडरिया कारखाना वर्तमान में अभी कितने शेयर धारी किसान है? उक्त शक्कर कारखाना में किसानों को आखिरी शेयर कब प्रदान किया गया था? उक्त कारखाना में किसानों को नया शेयर जारी कब से करने की योजना है? उक्त सवालों पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का लिखित जवाब आता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कुल 11 हजार 882 शेयरधारी किसान है, जिसमे किसानों को अंतिम बार शेयर दिनांक 29 मार्च 2017 को जारी किया गया है। वर्तमान में किसानों को नया शेयर जारी करने की कोई योजना नही है।

सीएम से किसानों की कराएंगे मुलाकात

विधायक रेणु जोगी ने पंडरिया क्षेत्र के किसानों को आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास करूंगी, जिससे नए शेयर की मांग पूरी हो सकती है। वहीं पंडरिया क्षेत्र के जोगी कांग्रेस नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे द्वारा विगत तीन वर्षों से पूर्व में शेयर लेने से वंचित रह गए है, ऐसे किसानों को नया शेयर प्रदान करने मांग किया जा रहा है। 16 मार्च 2021 में कारखाना के सामने किसान महापंचायत व 23 जनवरी 2023 को किसान आक्रोश रैली के माध्यम से ज्ञापन भी दिए है। लेकिन, वर्तमान के कांग्रेस सरकार ने अब तक नए शेयर दिए जाने को लेकर ध्यान नहीं दिया है।

Source link

Show More
Back to top button