अनूपपुर में जेवरात चोरी का खुलासा: 3 लाख 79 हजार के सोने-चांदी के आभूषण बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Jewelery theft exposed in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 3 लाख 79 हजार 100 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने चोरों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
दरअसल, 12 अक्टूबर 2023 को कोतमा के ऋषि कुमार नामदेव ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने, चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और लाखों रुपये चोरी कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले के आरोपी कैशर अली पिता सहामत बक्श उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 इस्लामगंज कोतमा को गिरफ्तार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
तीन लाख 79 हजार रुपये के आभूषण बरामद
4 सोने के मंगलसूत्र (हार), 2 जोड़ी झुमके, 1 सोने की नथिया, 1 बिंदी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने की कीलें, 2 सोने के कंगन, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 12 चांदी की अंगूठियां, 10 चांदी की चूड़ियां। , 1 जोड़ी चांदी की हथकड़ी, 3 जोड़ी चांदी के कंगन (बैरा), 2 मोबाइल बरामद किए गए। जिसकी कीमत करीब 3 लाख 79 हजार 100 रुपए बताई गई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक