Indore Crime: फिल्म बिजो दिवस में किया निवेश, न मुनाफा आया, न मूल लौटाया, केस दर्ज
सार
45 लाख की धोखाधड़ी के मामले में इंदौर पुलिस ने गुजराती फिल्म के एक निर्माता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिल्म में निवेश के नाम पर ठगी की गई। फिल्म ने अच्छा कारोबार किया, फिर भी रुपये नहीं लौटाए गए।
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
ख़बर सुनें
विस्तार
गुजराती फिल्म के एक निर्माता और उसकी पत्नी पर इंदौर पुुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी राकेश भट्ट ने राऊ निवासी नितिन पाटीदार से कहा था कि उनकी एक गुजराती फिल्म बीजो दिवस रीलिज होना है, लेकिन फिल्म में निवेश करने वाले निर्माता का निधन हो गया है,इसलिए पैसे की जरुरत है। राकेश ने कहा कि यदि वे फिल्म में 50 लाख का निवेश कर देंगे तो 40 प्रतिशत मुनाफे के साथ पैसा लौटा देंगे। आरोपी की बातों में आकर नितिन ने 45 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद फिल्म रिलीज हो गई।
फिल्म ने किया 16 करोड़ का कारोबार
एडीसीपी जयवीर सिंह सिंह भदौरिया ने बताया कि फिल्म ने 16 करोड़ का कारोबार कर लिया, लेकिन आरोपी ने नितिन को पैसा नहीं लौटाया। निवेश के फर्जी दस्तावेज देकर राकेश भट्ट ने नितिन से कहा था कि फिल्म सफल रहेगी तो तीन करोड़ रुपये का मुनाफा भी दिया जाएगा, लेकिन पैसा नहीं लौटाया। आरोपी फर्जी चेक और रसीदेंं भेज कर पैसा लौटाने की बात करता रहा। एक साल तक फरियादी फिल्म निर्माता से पैसे की मांग कर रहे थे, लेकिन रुपये देने में आनाकानी की जा रही थी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गुजरात भेजेगी। फरियादी नितिन पााटीदार की मुलाकात एक जमीन की बिक्री के मामले में निर्माता राकेश भट्ट से हुई थी। बाद में दोनो में अच्छी पहचान हो गई थी।