छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

ठग कंपनी ट्रेड Trade Expo की इनसाइड स्टोरी: 4 करोड़ 83 लाख ठगे, कैसे कराया निवेश, कैसे दिया लालच, पढ़िए किस-किस जिले के पकड़े गए शातिर ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 4 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने तीन शातिरों को 4 करोड़ 83 लाख की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।

पहले 181 करोड़ डूबा, फिर 5 करोड़ भी गंवाए: गरियाबंद में 200 लोगों से 5 करोड़ की ठगी, 5 गुना रिटर्न के चक्कर में फंसे, फिर से किसके शह पर कारोबार ?

Inside story of fraud company Trade Expo: दरअसल, 19/12/2024 को प्रार्थी संतोष देवागन ने एक लिखित आवेदन पेश किया, जिसमें राजाराम तारक, शरदचन्द्र शर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग और अरूण द्विवेदी पर ठगी के आरोप लगाए।

अधिक लाभांस मिलने की लालच निवेश कराया

Inside story of fraud company Trade Expo: शिकायत में बताया कि ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभांस मिलने की लालच देकर करीबन 4,83,30,000 रूपए जमा कराकर छल पूर्वक ठगी की गई। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पाए जाने से संबंधित थाना प्रभारी को आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

रायपुर-गरियाबंद समेत 10 से ज्यादा जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे: निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस

आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज

Inside story of fraud company Trade Expo: इस पर राजिम थाना प्रभारी ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 भा०द०वि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी और अन्य गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया।

कहां जाएं 870 जॉब कार्डधारी और 580 आवासहीन ? गरियाबंद में नगर पंचायत का कामकाज ठप, कछुए की चाल में अफसरों की कलम ?

आरोपियों ने पैसा इन्वेस्ट कराना स्वीकार किया

Inside story of fraud company Trade Expo: आरोपियों के बैंक खातों का डिटेल लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया, जो अपने-अपने कथन में ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभांस मिलने की लालच मे आकर अन्य लोगों का पैसा इन्वेस्ट कराना स्वीकार किया है।

बैड टच की शिकायत…..कलेक्टर ने फेंका आवेदन ? गरियाबंद में रो-रोकर बोलीं छात्राएं, कलेक्टर ने कहा-जितनी तुम्हारी उम्र है, उतना नौकरी कर लिया हूं, राजनीति कर रहे हो ?

मुंगेली के आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

Inside story of fraud company Trade Expo: आरोपी शरदचंन्द्र शर्मा पिता रिपुदमन शर्मा (50) वुड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग, यशवत कुमार नाग पिता परस राम नाग (45) पिपरछेडी थाना राजिम जिला गरियाबंद और कमलेश साहू पिता गोरे लाल साहू (34) नयापारा उजियारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली को गिरफ्तार किया गया है।

शिक्षिका पूछती है-तुम्हारी गर्लफ्रेंड का नाम बताओ: गरियाबंद में लड़कियों से पूछते हैं तुम्हारा बॉयफ्रेंड कौन है, जानिए क्या है स्कूल में अश्लीलता की कहानी ?

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

Inside story of fraud company Trade Expo: थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू ने बताया कि प्रकरण में अन्य सहयोगी आरोपी फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस लगातार आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button