छत्तीसगढ़शिक्षा

मुंगेली की बेटी Inderpreet Kaur को मिला गोल्ड मेडल: न्यायाधीश बनना चाहती है इंद्रप्रीत कौर, राज्यपाल और डिप्टी CM साव ने किया सम्मानित

Inderpreet Kaur Chhabra got gold medal in AMITY University: नईम खान, मुंगेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी के रूप में कई मौकों पर मुंगेली का नाम सामने आता है। एक बार फिर प्रदेशभर में मुंगेली की चर्चा हो रही है, जिसके पीछे की वजह है मुंगेली का छाबड़ा परिवार। पेशे से वकील रविंदर सिंह छाबड़ा की बेटी इंद्रप्रीत कौर छाबड़ा ने AMITY यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

Inderpreet Kaur Chhabra got gold medal in AMITY University: दरअसल, हाल ही में राजधानी में आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और डिप्टी सीएम अरुण के हाथ इंद्रप्रीत कौर को BALLB (HONS) की डिग्री के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जिसको लेकर न सिर्फ छाबड़ा परिवार बल्कि पूरे मुंगेली में उत्साह का वातावरण है।

Inderpreet Kaur Chhabra got gold medal in AMITY University: बता दें कि इंद्रप्रीत ने मुंगेली के जेसिस पब्लिक स्कूल में कॉमर्स लेकर 12 वी तक की पढ़ाई की है ।जिसके बाद उन्होंने रायपुर के एमिटी कॉलेज में BALLB की है। जहां उन्हें गोल्ड मेडल के साथ डिग्री मिली है।

Inderpreet Kaur Chhabra got gold medal in AMITY University: इंद्रप्रीत स्कूल से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में टॉप कर उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।इसके लिए उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया है। बचपन से होनहार रही इंद्रप्रीत फिलहाल सिविल जज की तैयारी कर रही है और वह न्यायाधीश बनना चाहती हैं।

Inderpreet Kaur Chhabra got gold medal in AMITY University: उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने पापा के वकालत वाले फील्ड से इंस्पायर होकर इस क्षेत्र में पढ़ाई की है। आगे अब इसी क्षेत्र में उन्होंने अपना कैरियर के लिए उद्देश्य बना रखा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button