डिंडौरी में गरीबों का टूटा पक्के मकान का सपना: सरपंच-सचिव ने बिना पीएम आवास बनाए जारी की पूरी किस्त, कागजों में पूरा हुआ अधूरा आवास
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के नाम से आवास स्वीकृत कर निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कुछ सरपंच-सचिव बगैर आवास निर्माण कराए ही आवास की पूरी किस्त जारी कर दी जा रही है। या फिर यूं कहा जाए कि सरपंच सचिव के द्वारा किसी अन्य के खाते में आवासों की राशि स्थांतरित कर गबन करने का खेल खेला जा रहा है। इन आवासों की पूरी किस्त की राशि किसके खाते में डाली गई यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
दरअसल, जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत पडंरीपानी में सरपंच-सचिव ने आवासविहीन हितग्राहियों के नाम से आवास स्वीकृत किया था। इन हितग्राहियों के आवास धरातल से गायब हैं। बकायदा हितग्राहियों की आवास निर्माण हो गई और आवासों की पूरी किस्त भी जारी हो गई है।
इन हितग्राहियों के नहीं बने आवास
ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पोषक ग्राम बरथना निवासी पटवारी पिता फागू लाल, सुकलू पिता मधू ग्राम पिपरपानी, सुखराम पिता जोहन ग्राम पिपरपानी, झामा पिता भादू ग्राम लदरादादर के निवासी है। इन चारों हितग्राहियों के नाम से आवास स्वीकृत किया गया था, लेकिन बगैर आवास निर्माण कराये ही सरपंच सचिव के द्वारा आवास की पूरी किस्त जारी कर दी गई है।
अधूरा आवास को कागजों में दर्शाया पूर्ण
ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पोषक ग्राम लदरादादर निवासी सेवाराम पिता पनसनिया के नाम से आवास स्वीकृत हुआ था। उक्त हितग्राही के आवास की छत ढ़लाई का कार्य बाकी है, लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा आवास की पूरी किस्त जारी कर कागजों में पूर्ण दर्शा दिया गया है।
हितग्राहियों को नहीं है कोई जानकारी
इस मामले की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि धरातल से आवास ही गायब हैं। आवासों को लेकर जब हितग्राहियों से चर्चा किया गया तो उनका कहना था कि हमारे नाम से आवास स्वीकृत हो गई है। हमें कोई जानकारी नहीं है और न ही हम हितग्राहियों के पक्के मकान बने है और न ही आवास की राशि हमारे खाते में डाली गई है। हितग्राहियों ने बताया कि पक्के आवास नहीं होने के चलते कच्चे मकान में रहने को मजबूर है।
जानकारी भेजिये मैं जल्द ही जांच कर बताउंगा- बीसी
ग्राम पंचायत पंडरीपानी सचिव चैन सिंह मरावी का कहना है कि चारों हितग्राहियों के नाम से आवास बने है। आप जांच करा सकते हैं। जनपद पंचायत करंजिया के बीसी लवकेश ठाकुर का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है। पूरी जानकारी भेजिये मैं जल्द ही जांच कर बताउंगा।
मामले की जांच की जाएगी- सीईओ
जनपद पंचायत करंजिया के सीईओ रघुवीर सिंह कुशवाह का कहना है कि मामले की जानकारी आपके माध्यम से लगी है। जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS