छत्तीसगढ़स्लाइडर

जनक ध्रुव का बिंद्रानवागढ़ में भव्य स्वागत: कांग्रेस विधायक बनने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, बोले- सरकार बदली है, जो नहीं मिला तो छीन कर लाऊंगा

गरियाबंद जिले में कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव का जीत दर्ज करने के बाद देवभोग क्षेत्र में पहली बार आना हुआ। नगर प्रवेश के पहले समर्थकों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। आभार रैली निकालकर जनक ने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर सभी का अभिवादन कर जिताने के लिए आभार जताया। जनक ने कहा कि मेरी इस जीत ने न केवल बिंद्रानवागढ़ को अपना कीला समझने वाले भाजपाईयों के वहम को तोड़ा, बल्कि इस क्षेत्र के लिए पीसीसी से लेकर आईसीसी तक में अपना नया स्थान बनाने में अगर सफल हुआ तो वह देवभोग की जनता की बदौलत।

विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि मतगणना में 15वें राउंड के बाद परिणाम घोषित कर लेते थे, पर इस क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास दिलाया है उस विश्वास के दम पर मैं अंतिम राउंड तक अपने जीत के प्रति पूर्ण अस्वास्त था। जनक ने इस जीत के लिए अपने संचालक नीरज ठाकुर समेत पार्टी प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर के उन सभी का आभार जताया। जिनके मेहनत लगन के बदौलत जीत दर्ज हुई।

विकास कार्य में कमी नहीं होने दूंगा

जनक ने अपने संबोधन में सरकार जाने का अफसोस जताया, पर बिंद्रा नवागढ़ के विकास में कोई कमी नहीं होने देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि हिस्से में जो है मिलेगा ही और जरूरत पड़ी तो छीन कर लाऊंगा। पिछले 10 सालों से इस क्षेत्र की सेवा के लिए जैसा समर्पण भाव था, वो जज्बा आज भी कायम रहेगा। हमेशा की तरह जनता हर संघर्ष में मेरा साथ रहे। मैं भरोसा दिलाता हूं। समस्या नहीं आने दूंगा।

बिंद्रानवागढ़ मेरा कर्म स्थली

चुनाव के दरम्यान जनक को बाहरी और बलौदाबाजार का बताने वाले को भी सभा से जवाब दिया। जनक ने कहा कि मेरा जन्म स्थली भले दूसरा है, लेकिन 20 साल पहले मैंने इस क्षेत्र को आजीवन अपना कर्म स्थल माना है। 2013 में मेरी हार के बावजूद क्षेत्र की सेवा में सतत लगा रहा। जनक ने कहा कि सप्ताह के 6 दिन मैं अपने इसी कर्म भूमि रहूंगा। सतत कार्य करवा कर मेरे लिए संघर्ष करने वालो के विश्वास में खरा उतरना व बाहरी बोल कर बरगलाने वालो को जवाब भी मुझे देना है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button