छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

खाना नहीं बनाने पर पत्नी को मार डाला: बेटे पर भी जालिम पिता ने किया हमला, खून से लथपथ पड़ी थी लाश

Husband beats wife to death in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि बीवी खाना नहीं बनाई थी, जिससे नाराज होकर पति ने लाठी-डंडे से मारा। बचाने आए बेटे पर भी हमला किया। पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

Husband beats wife to death in Raigarh: मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पाकरगांव में बेटे के सामने पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी। मृत महिला का नाम दुरपति सिदार (42) है, वहीं हत्या करने वाले आरोपी पति का नाम बलराम सिदार (45) है। पति ने शाम करीब 5 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

बेटे को भी मारने पर उतारू हो गया था आरोपी

Husband beats wife to death in Raigarh: बेटा सरोज सिदार ने बताया कि 17 फरवरी को वह प्याज की फसल में पानी सिंचाई कर रहा था। शाम करीब 5 बजे घर तरफ से मारपीट की आवाज आ रही थी। आकर देखा तो मां से पिता लड़ाई कर रहा है। उसके हाथ में लाठी थी। मां जमीन पर पड़ी हुई थी।

महिला के सिर और कनपट्टी पर चोट के निशान

Husband beats wife to death in Raigarh: बेटे ने बताया कि जब वह बीच-बचाव करने लगा तो उस पर भी हमला किया। उसे भी मारने पर उतारू हो गया। तब सरोज सिदार घर से भाग गया, थोड़ी देर बाद घर आकर देखा तो कमरे में उसकी मां की लाश पड़ी थी। सिर और कनपट्टी पर चोट के निशान थे। पिता बलराम सिदार घर से फरार था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

Husband beats wife to death in Raigarh: लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगडे ने बताया कि परिजनों ने हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी की रात में ही तलाश की जा रही थी, लेकिन नहीं मिला। फिर आरोपी को सुबह पकड़ा गया।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

Husband beats wife to death in Raigarh: थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने गुस्से में हत्या करने की बात कही। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button