ट्रेंडिंगनौकरशाही

Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें खास मैसेज, ट्विटर-फेसबुक पर भी करें पोस्ट

हाइलाइट्स

मकर संक्रांति पर सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
संक्रांति से शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है.

Makar Sankranti 2023 Wishes: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बेहद खास महत्व होता है. इस खास पर्व पर महिलाएं सज-संवर कर पूजा-पाठ करती हैं. नई-नवेली दुल्हनों के लिए भी ये पर्व बहुत खास होता है. संक्रांति के लिए कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. ससुराल में मायके की तरफ से बेटियों के लिए कपड़े, तिल-गुड़ आदि भेजे जाते हैं. मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन तिल और खिचड़ी की सामग्री भी दान की जाती है.

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यता के मुताबिक संक्रांति से शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है यानी विवाह का मुहूर्त निकलवाना हो, शादी करनी हो या अन्य शुभ कामों की शुरुआत भी इस दिन से कर सकते हैं. कई लोग इसे खिचड़ी के पर्व के नाम से भी जानते हैं. आप इस दिन की शुरुआत भगवान का नाम लेने के बाद अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को sms, मैसेजेस आदि के जरिए शुभकामना संदेश भेज कर सकते हैं.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

गुड़ की मिठास से साथ मनाएं संक्रांति का उल्लास
Happy Makar Sankranti 2023

happy makar sankranti 2023 wishes

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

हमेशा चेहरे पर मुस्कान खिले
कभी न हो मुश्किलों से सामना
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

मौज-मस्ती और उमंग
अपनों का साथ पा कर झूमे ये मन
हैप्पी मकर संक्रांति डियर

रिश्तों में घुले गुड़ सा मीठापन
सब साथ में उड़ाएंगे पतंग
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

makar sankranti 2023 wishes

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

तिल गुड़ी की सुगंध
अपनों का प्यार
मुबारक हो सभी को खिचड़ी का त्योहार
Happy Makar Sankranti 2023

यह भी पढ़ें- Lohri 2022 Lokgeet: ‘सुंदर मुंदरिये हो..’ लोकगीत के बिना लोहड़ी का जश्न है अधूरा, याद कर लें बोल

पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन
आप हमेशा रहें मेरे संग
Happy Makar Sankranti My Love

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: महायोग में मकर संक्रांति, दान से 12 राशियों पर बरसेगी सूर्य कृपा, धन-धान्य से होंगे मालामाल

आप इन मैसेजेस और विशेज को मैसेंजर के जरिए भेजने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं. हैप्पी मकर संक्रांति.

Tags: Dharma Aastha, Happy Makar Sankranti, Lifestyle, Makar Sankranti, Makar Sankranti festival, Religion

Source link

Show More
Back to top button