Girl murder by beheading in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुम्दा बस्ती 7/8 पोखरी खदान में एक अज्ञात युवती की अर्धनग्न लाश मिली है. ग्रामीणों ने जब तालाब में शव तैरता देखा तो पुलिस को सूचना दी. डीडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला. बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया है. उसके शरीर को तार और कपड़े से बांध कर पत्थरों से वार किया गया था.
Girl murder by beheading in Surajpur: फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक शव करीब एक माह पुराना है. जानकारी के मुताबिक, विश्रामपुर थाना अंतर्गत कुमदा बस्ती के पास 7/8 खदान में मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण मछली पकड़ने गये थे, तभी यह मामला सामने आया.
उन्होंने खदान में एक शव तैरता हुआ देखा. सूचना पर विश्रामपुर थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.
शव एक माह पुराना है, सिर गायब है
सूचना पर अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम मौके पर पहुंची। शव से सिर गायब मिला। डीडीआरएफ की टीम ने सिर ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कुलदीप कुजूर ने बताया कि लड़की की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. शव करीब एक माह पुराना है। लड़की के दाहिने हाथ पर DS2 टैटू है।
हत्या कर फेंका गया शव
Girl murder by beheading in Surajpur: बच्ची के शरीर पर जीआई तार और कपड़े बंधे मिले, जिनसे संभवत: पत्थर बंधे थे। पत्थर अलग होने से शव पानी के ऊपर आ गया। थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा ने बताया कि युवती की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
Girl murder by beheading in Surajpur: शव की फोटो जिले और पड़ोसी जिलों के पुलिस स्टेशनों को भेजी जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हो सकेगी।
पोखरी खदान प्रतिबंधित क्षेत्र है
जिस क्षेत्र में शव मिला वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। आमतौर पर यहां लोगों का आना-जाना नहीं होता है। कभी-कभी आस-पास से लोग मछली पकड़ने आते हैं। इससे यहां कोई घटना होने पर जानकारी नहीं मिल पाती है। पुलिस के मुताबिक शव की पहचान होने के बाद ही पुलिस मामले में आगे बढ़ सकेगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS