छत्तीसगढ़धर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के राजिम कुंभ में साधु-संतों को न्योता: प्रयाग आएंगे Dhirendra Shastri, और पंडित Pradeep Mishra, जानिए मेला स्थल की डिटेल

Rajim Kumbh Mela 2024 Dhirendra Krishna Shastri And Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और संस्कृति विभाग के अधिकारी राजिम कुंभ के भव्य आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। आयोजन में कोई कमी न रह जाए, इसलिए कलेक्टर और संचालक स्तर के अधिकारी इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राजिम कुंभ को बीजेपी सरकार भव्य तरीके से मनाएगी। मेलास्थल को 25 सेक्टरों में बांटा गया है।

Rajim Kumbh Mela 2024 Dhirendra Krishna Shastri And Pradeep Mishra: इस बार कुंभ में महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती, पंडित प्रदीप मिश्रा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पंडोखर सरकार जैसे बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हो रहे हैं। संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इन धर्म गुरुओं को कुंभ में शामिल होने का न्योता भेजा था, जिसे धर्मगुरुओं ने स्वीकार कर लिया है। धर्मगुरुओं के अलावा काशी, मथुरा, बनारस, अयोध्या, अमरकंटक और चित्रकूट से बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचेंगे।

राजिम कुंभ न्योता पत्र अतिथियों को बुलाने के लिए भेजा गया है।

देश भर के साधु-संतों को पहुंचा न्योता

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया, कि देश के सभी राज्यों में साधु-संतों को राजिम कुंभ का न्योता भेजा गया है। बड़ी संख्या में VIP गेस्ट भी शामिल हो सकते है। इसके लिए तैयारी जोरों पर की जा रही है। सुरक्षा से लेकर उनके रुकने तक के इंतजाम विभागीय अधिकारी कर रहे हैं।

शाही सवारी और अखाड़ा रहेगा केंद्र बिंदु

राजिम कुंभ और उससे जुड़ी कहानियां श्रद्धालुओं और अतिथियों को पता चल सके, इसलिए राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया जा रहा है। मेले को पर्यटन की तर्ज पर बढ़ावा मिल सके, इसलिए दूसरे राज्यों के कारोबारियों को मेला परिसर में दुकानों के लिए जगह दी गई है।

Rajim Kumbh Mela 2024 Dhirendra Krishna Shastri And Pradeep Mishra: कुंभ में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इसमें अयोध्या, काशी, मथुरा के साधु-संत आएंगे। कुंभ में एक दर्जन से ज्यादा अखाड़ों की शाही सवारी, जुलूस, साधु-संतों का दरबार, झांकियां, नागा साधुओं और धर्मगुरुओं की उपस्थिति खास आकर्षण रहेगी।

मेले में 25 से ज्यादा सेक्टर बनाए जाएंगे

मेले में VIP गेस्ट, साधु-संतों, श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के रुकने के लिए 25 से ज्यादा सेक्टर बनाए जाएंगे। इन सेक्टरों में रुकने की व्यवस्था के अलावा, शौचालय, नहाने-धोने और भोजन की अलग से व्यवस्था की जाएगी। कुंभ में एक मुख्य स्टेज बनाया जाएगा। इसके अलावा छोटे-छोटे स्टेज अलग से होंगे, जिनमें राजकीय अतिथियों और राजनेताओं को बैठाया जाएगा।

राजिम कुंभ में अलग-अलग घाट बनाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है।

पॉर्किंग बनेगी और रोड मैप जारी होगा

राजिम कुंभ पहुंचने वाले अतिथियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए मेले के चारों तरफ पॉर्किंग बनाई जाएगी। पॉर्किंग का रोडमैप भी जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी किया जाएगा। श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी खड़ी करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए पॉर्किंग का अलग-अलग स्थान चिन्हांकित किया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, प्रदर्शनी लगेगी

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुंभ स्थल पर स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए अलग से मंच बनाया जाएगा। इसमें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा राजिम के आसपास की सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। बिजली कंपनी को लाइटिंग, ट्रांसफॉर्मर, जेनरेटर की व्यवस्था, सजावट, पुल-पुलिया में रोशनी के निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस सरकार ने राजिम कुंभ का नाम पुन्नी मेला कर दिया था।

छत्तीसगढ़ का प्रयाग है राजिम

राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है। यहां तीन नदियों महानदी, पैरी और सोंढूर का संगम है। इसे छत्तीसगढ़ का त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है। इसी पवित्र संगम में राजिम कुंभ लगता है। यहां कुलेश्वर महादेव का प्राचीन शिवमंदिर स्थापित हैं।

पुराणों के अनुसार, वनवास के दौरान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ यहां आए थे। कुलेश्वर महादेव की स्थापना भगवान राम ने की थी। इसके अलावा राजिम के प्राचीन राजीवलोचन मंदिर के दर्शन करने भी श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं।

कांग्रेस सरकार ने बदल दिया था नाम

रमन सरकार के कार्यकाल में साल 2006 में राजिम कुंभ की शुरुआत हुई थी। इसका आयोजन 12 सालों तक हुआ। साल 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने कुंभ का नाम बदलकर राजिम माघी पुन्नी मेला कर दिया था। प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद फिर से इसका नाम राजिम कुंभ किया।

राजिम में ये काम हो रहे हैं

  • राजिम मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग बनाया जा रहा है।
  • राजिम को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर मरम्मत का काम चल रहा है।
  • राजिम कुंभ स्थल पर 25 सेक्टर बनाए जा रहे हैं।
  • पॉर्किंग, संकेत और सड़क निर्माण का काम जारी है।
  • पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
  • 300 टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।
  • यज्ञशाला का निर्माण होगा। कुंभ स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी।
  • राजिम की ओर सभी दिशाओं से लगभग 100 बसें अलग-अलग टाइमिंग पर रात 2 बजे तक चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • 100 से ज्यादा दाल भात केंद्र संचालित होंगे।
  • स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सक और एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश हैं।
  • 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और फायर फाइटिंग टीम के सदस्य चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे।

Rajim Kumbh Mela 2024 Dhirendra Krishna Shastri And Pradeep Mishra: Officials of Chhattisgarh Tourism Board and Culture Department have started preparing for the grand event of Rajim Kumbh. To ensure that there is no flaw in the event, Collector and Director level officials are monitoring it themselves. Rajim Kumbh will be celebrated by the BJP government in a grand manner. The fair site is divided into 25 sectors.

Rajim Kumbh Mela 2024 Dhirendra Krishna Shastri And Pradeep Mishra: This time big stalwarts like Mahamandaleshwar Vishokananda Bharti, Pandit Pradeep Mishra, Dhirendra Krishna Shastri, Pandokhar Sarkar are participating in the Kumbh. Culture Minister Brijmohan Aggarwal had invited these religious leaders to participate in the Kumbh, which the religious leaders have accepted. Apart from religious leaders, a large number of saints and sages will arrive from Kashi, Mathura, Banaras, Ayodhya, Amarkantak and Chitrakoot.

Invitation reached to saints and sages from all over the country

Officials of Chhattisgarh Tourism Board said that invitations for Rajim Kumbh have been sent to saints and sages in all the states of the country. A large number of VIP guests can also attend. Preparations for this are being done in full swing. Departmental officials are making arrangements ranging from security to their stay.

Royal ride and arena will be the center point

So that the devotees and guests can know about Rajim Kumbh and the stories related to it, a circumambulation path is being built around the Rajim temple. To promote the fair on the lines of tourism, businessmen from other states have been given space for shops in the fair premises.

Rajim Kumbh Mela 2024 Dhirendra Krishna Shastri And Pradeep Mishra: An amazing confluence of faith will be seen in Kumbh. Sages and saints from Ayodhya, Kashi and Mathura will come in this. Royal rides, processions, court of sages and saints, tableaus, presence of Naga sadhus and religious leaders will be a special attraction in Kumbh.

More than 25 sectors will be created in the fair

More than 25 sectors will be created in the fair to accommodate VIP guests, saints, devotees and policemen. Apart from the accommodation arrangements in these sectors, separate arrangements for toilets, bathing and food will be made. A main stage will be built in Kumbh. Apart from this, there will be separate small stages in which state guests and politicians will be seated.

Parking will be built and road map will be released

Parking will be made around the fair so that the guests and devotees reaching Rajim Kumbh do not face any kind of problem. The roadmap for parking will also be released by the district administration and police. Separate parking spaces have been marked so that devotees do not face any problem in parking their vehicles.

Cultural programs will be organised, exhibitions will be held

According to Tourism Department officials, a separate stage will be built at the Kumbh site for the presentation of cultural programs by local artists. There will be programs in this from 11 am to 5 pm. Apart from this, all the roads around Rajim will be repaired. Instructions have been given to the electricity company for lighting, transformers, generator arrangements, decoration and lighting of bridges and culverts.

Rajim is Prayag of Chhattisgarh

Rajim is called Prayag of Chhattisgarh. There is a confluence of three rivers Mahanadi, Pairi and Sondhur. It is also called Triveni Sangam of Chhattisgarh. Rajim Kumbh is organized in this holy confluence. The ancient Shiv temple of Kuleshwar Mahadev is established here.

According to the Puranas, Lord Rama came here with Mother Sita and Lakshman during their exile. Kuleshwar Mahadev was established by Lord Rama. Apart from this, devotees also come from far and wide to visit the ancient Rajivlochan temple of Rajim.

Congress government had changed the name

Rajim Kumbh was started in the year 2006 during the tenure of Raman Sarkar. It was organized for 12 years. After the formation of the Congress government in the state in 2018, the then CM Bhupesh Baghel changed the name of Kumbh to Rajim Maghi Punni Mela. After the formation of Sai government in the state, it was again named Rajim Kumbh.

These works are being done in Rajim

A circumambulation route is being built around the Rajim temple.
Repair work is going on on all the roads connecting Rajim.
25 sectors are being built at Rajim Kumbh site.
Paving, signage and road construction work is ongoing.
Instructions have been given for drinking water arrangement.
300 toilets are being built.
Yagyashala will be constructed. Barricading will be done around the Kumbh site.
Instructions have been given to run about 100 buses from all directions towards Rajim at different timings till 2 am.
More than 100 Dal Bhaat centers will operate.
The health department has been instructed to be ready with doctors and ambulances for medical arrangements 24 hours a day.
More than 1500 policemen and fire fighting team members will be present round the clock.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button