खेलछत्तीसगढ़देश - विदेशस्लाइडर

नदी की रेत में खेलकर कांस्य पर कब्जा: गरियाबंद कलेक्टर की टीम ने वुडबॉल गेम में गाड़े झंडे, 12 देशों ने लिया हिस्सा, जानिए क्या बोले कप्तान IAS दीपक ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के पैरी नदी के रेत में वुडबॉल गेम का अभ्यास करने वाली भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया में बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। गरियाबंद कलेक्टर IAS दीपक अग्रवाल की कप्तानी में टीम खेल रही थी। कप्तान ने कहा था कि अगली बार स्वर्ण पदक हमारा लक्ष्य।

Gariaband Collector Deepak Agarwal won bronze medal in woodball game: दक्षिण कोरिया के डोंघी में विगत 25 अगस्त से आयोजित हुई अंतराष्ट्रीय वुडबॉल मैच में भारतीय टीम ने कांस्य पदप जीता है।मैच का समापन 29 अगस्त को हुआ।टीम की कप्तानी गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल कर रहे थे। इस टीम में भारतीय वुडबॉल एसोसियसन के सचिव जितेंद्र पटेल के अलावा ललित डांगी, विराट परमार, राहुल चवान, प्रान प्रतिम चालिया टीम के हिस्सा थे।

टीम में हमारे कलेक्टर का बेहतर प्रदर्शन रहा

Gariaband Collector Deepak Agarwal won bronze medal in woodball game: वुडबॉल गेम में कूल 18 गेट तय किए गए थे, जिसमें 12 ग्रास तो 6 बीच लैंड में बनाया गया था। सबसे कम शॉट में गेट पार करना होता है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल अपनी टीम के लिए सबसे कम शॉट में गेट पार करने वाले खिलाड़ी थे।

हालांकि टीम के 4 खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर विनर तय किया जाता है। पूरे गेम में ताइवान अव्वल रहा,फर्स्ट रनर का खिताब कोरिया को मिला वही सेकेंड रनर अप का खिताब भारत की झोली में आया।दीपक अग्रवाल के अलावा टीम के जितेंद्र पटेल ललित डांगी,विराट परमार का प्रदर्शन बेहतर रहा।

बीच गेट के लिए पैरी नदी के बेड लेबल पर किया था अभ्यास

भारतीय टीम कोरिया जाने से पहले गरियाबंद के पैरी नदी में खेल का अभ्यास किया था।पैरी नदी के किनारा में मौजूद रेत का लंबा बैड लेबल में हुआ अभ्यास भी टीम का बहुत काम आया।दीपक अग्रवाल ने कहा की इस खेल को आगे बढ़ाने और आगे स्वर्ण पदक लाने का लक्ष्य रहेगा।

ये बारह देश शामिल थे आयोजन में

Gariaband Collector Deepak Agarwal won bronze medal in woodball game: कोरिया में हुए इस वृहद आयोजन में भारत के अलावा मंगोलिया, कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, पाकिस्तान, ताइवान, चाइना, हांगकांग, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड की टीम ने हिस्सा लिया था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button